
मिलर्स और नान निरीक्षकों का गठजोड़, गरीबों को राशन दुकान से वितरित करने कटनी से शिवपुरी पहुंचा 27 हजार क्विंटल खराब चावल
कटनी. राशन दुकान से गरीब परिवारों को चावल सप्लाई से पहले धान की मिलिंग और चावल आपूर्ति में मिलर्स और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के निरीक्षकों के गठजोड़ से गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। कटनी के 14 मिलर्स द्वारा 27 हजार 263.88 क्विंटल खराब चावल की एक पूरी रैक ही शिवपुरी भेज दिया गया। खासबात यह है कि मिलिंग के बाद चावल की गुणवत्ता की जांच नान के निरीक्षक करते हैं। इस दौरान कटनी में नान के निरीक्षकों ने लापरवाही बरती और मिलर्स से गठजोड़ कर खराब चावल को सही बता दिया। जिससे पूरी एक रैक चावल शिवपुरी पहुंच गया। वहां जांच में चावल खराब मिलने के बाद शिवपुरी के नान प्रबंधक ने कटनी के नान प्रबंधक को पत्र लिखा और पत्र के आधार पर कटनी नान प्रबंधक ने 14 मिलर्स पर 54 लाख रुपए की पैनाल्टी लगाई। दस दिन में चावल बदलने कहा।
14 मिलर्स पर लगाई 54 लाख रुपए की पैनाल्टी - खराब चावल सप्लाई मामले में नागरिक आपूर्ति निगम कटनी द्वारा 14 मिलर्स पर 54 लाख रुपए की पैनाल्टी लगाई गई है। इसमें अमन फूड 3130 बोरा में 1565 क्विंटल पर 3 लाख 13 हजार रुपए, बजरंग राइस मिल पर 6060 बोरा में 3 हजार 30 क्विंटल पर 6 लाख 6 हजार रुपए, फेयर फूड ओवरसीज पर 1160 बोरा में 580 क्विंटल खराब चावल पर 1 लाख 16 हजार रुपए, कोमल एग्रो 580 बोरा 290 क्विंटल 58 हजार रुपए, कृष्णा इंडस्ट्रीज 4 हजार 660 बोरा 2 हजार 330 क्विंटल 4 लाख 66 हजार रुपए, महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज 6586 बोरा 3 हजार 293 क्विंटल 6 लाख 58 हजार 6 सौ रुपए, मोरेश्वर राइस मिल 2 हजार बोरा, 1 हजार क्विंटल 2 लाख रुपए, ओम राइस मिल 6 हजार 115 बोरा 3 हजार 57 क्विंटल 6 लाख 11 हजार 5 सौ रुपए, शिव इंडस्ट्रीज 3 हजार 160 बोरा 1 हजार 580 क्विंटल 3 लाख 16 हजार रुपए, श्रीनिवासन इंडस्ट्रीज 4 हजार 844 बोरा 2 हजार 422 क्विंटल 4 लाख 84 हजार 4 सौ रुपए, सुमन सत्यनारायण 2 हजार 320 बोरा 1160 क्विंटल 2 लाख 32 हजार रुपए, सुनिधि इंडस्ट्रीज 5 हजार 115 बोरा 2 हजार 557 क्विंटल 5 लाख 11 हजार 5 सौ रुपए, यूनियन रोलर 5 हजार 8 सौ बोरा 2 हजार 743.88 क्विंटल 5 लाख 48 हजार 776 रुपए, विकास राइस मिल 3 हजार 310 बोरा 1 हजार 655 क्विंटल 3 लाख 31 हजार रुपए कुल 14 मिलर्स 54 हजार 840 बोरा, 27 हजार 263.88 क्विंटल में 54 लाख 52 हजार 776 रुपए की पैनाल्टी शामिल है।
इस बारे में नागरिक आपूर्ति निगम कटनी के प्रबंधक संजय सिंह बताते हैं कि कटनी से खराब चावल शिवपुरी भेजने का मामला हमारे समय का नहीं है। शिवपुरी प्रबंधक के पत्र पर कटनी के सभी 14 मिलर्स को नोटिस जारी कर 10 दिन में चावल बदलकर सही चावल देने कहा गया है। बीआरएल (खराब) चावल मामले में 54 लाख 52 हजार 776 रुपए की पैनाल्टी लगाई गई है।
पत्रिका व्यू
कहां अटक रही कार्रवाई!
- बात कटनी जिले में दो माह पहले सामने आई 8 करोड़ रुपए से ज्यादा के धान खरीदी घोटाले की हो या फिर ताजा-ताजा सामने आए 27 हजार क्विंटल खराब चावल के शिवपुरी जिले में राशन दुकान तक पहुंचने से पहले गोदाम तक पहुंच जाने की हो। ऐसे मामले बताते हैं कि चुनिंदा लोग खुलेआम व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। इन लोगों ने मान लिया है कि कुछ भी मनमानी करेंगे और कार्रवाई नहीं होगी। और शायद इनकी यह धारणा कहीं न कहीं सही भी साबित हो रही है। कटनी में धान खरीदी घोटाले में 6 मिलर्स पर एफआइआर के बाद 15 समितियों में से एक समिति उबरा के कर्मचारियों पर ही एफआइआर दर्ज हो सकी। 14 समितियों के दागी कर्मचारी अभी यह कहते मिल जाएंगे कि गलती कर बचा जा सकता है, बस जुगाड़ सही हो। शिवपुरी में पूरी की पूरी एक रैक खराब चावल सही बताकर पहुंच जा रही है तो निश्चित तौर पर इसमें वे निरीक्षक भी जवाबदार होंगे जिन्होंने जांच में खराब चावल को सही बताया था। इस मामले में नान के अधिकारियों ने तो मिलर्स को पैनाल्टी का नोटिस दे दिया, लेकिन उन निरीक्षकों का क्या जो जानबूझकर खराब चावल को सही बताते हैं। पास करते हैं। आखिर ऐसे दोषियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया कहां अटक जा रही है।
Published on:
25 Mar 2022 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
