29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे शहरों का दर्द : विदेश जाने पासपोर्ट का रीजनल सेंटर बना रोड़ा, बड़े शहरों के काटने पड़ते हैं चक्कर

विदेश जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए जिले के लोगों को उसे बनवाने खासा परेशान होना पड़ रहा है। जिले में सुविधा न होने से लोगों को जबलपुर या फिर सतना जाकर पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी करानी पड़ रही है।

2 min read
Google source verification
News

छोटे शहरों का दर्द : विदेश जाने पासपोर्ट का रीजनल सेंटर बना रोड़ा, बड़े शहरों के काटने पड़ते हैं चक्कर

कटनी. विदेश जाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट होना अनिवार्य है, लेकिन इसके लिए जिले के लोगों को उसे बनवाने खासा परेशान होना पड़ रहा है। जिले में सुविधा न होने से लोगों को जबलपुर या फिर सतना जाकर पासपोर्ट की प्रक्रिया पूरी करानी पड़ रही है। कटनी कई जिलों का व्यापारिक हब है, शहर की बड़ा व्यवसायिक क्षेत्र है, जिसके चलते लोगों का न सिर्फ घूमने के लिहाज से बल्कि कारोबार के लिहाज से भी विदेशों से जुड़ना आम बात हो गई है, लेकिन कटनी में पोस्ट ऑफिस कार्यालय न होने से लोग खासे परेशान हैं। यहां पर लंबे समय से पासपोर्ट कार्यालय खोलने की मांग उठा रही है। फिर भी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि, लोग परेशान हो रहे हैं।

बता दें कि पासपोर्ट के लिए पहले तो लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए पहले दस्तावेज आदि सत्यापन के लिए जबलपुर, सतना, भोपाल, सागर जाना पड़ता है। वहां की प्रक्रिया के लगभग एक सप्ताह बाद फिर थाना से वेरीफिकेशन होता है। थाने के बाद फार्म ऑनलाइन एसपी कार्यालय जाते हैं, जहां से फिर आके कर पासपोर्ट कार्यालय भेजे जाते हैं। जिले में हर दिन 8 से 10 लोग पासपोर्ट बनावाने के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें जहां पर स्‍लॉट खाली होने पर बुकिंग मिलती है। भोपाल, जबलपुर आदि के जिलों में जाना पड़ता है। कोई आपराधिक रिकॉर्ड न होने व होने पर आगे की कार्रवाई होती है। कहीं पर शंका होने पर एसपी ऑफिससे आगे की कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें- इंडस्ट्रीज में आने वाला है बूम : इस राज्य में 1 साल के भीतर लगेंगे 1.4 लाख छोटे-बड़े उद्योग


इस तरह से लोगों ने बताई समस्या

शास्त्री कॉलोनी निवासी गौरव सिंह, रामनिवास सिंह वार्ड निवासी अनिकेत पांडेय व स्वप्निल टूडहा ने बताया कि उन्होंने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया, उन्हें सत्यापन प्रक्रिया के लिए सतना जाना पड़ा। इसमें समय, रुपये दोनों की बर्बादी हुई। शहर में ही कार्यालय होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा। लोगों का कहना है कि कटनी में पासपोर्ट कार्यालय खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। कटनी में पासपोर्ट बनेगा तो यह लोगों के घर जल्द ही डिलीवर हो जाएगा।

खरगोन दंगों पर बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो