
Indian Railways, Indian Railways latest news, Indian railway facilities, indian railway coche, Two coaches increase, train coaches, jodhpur railway station, jodhpur news, jodhpur news in hindi
कटनी. मुख्य रेलवे स्टेशन में खड़ी सोमनाथ एक्सप्रेस की महिला बोगी में भारी मात्रा में शराब मिलने का मामला सामने आया है। आरपीएफ ने शराब जब्त करते हुए आबकारी विभाग के सुर्पुद कर दी है। मौके से शराब तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
आरपीएफ मुड़वारा चौकी प्रभारी राहुल रावत ने बताया कि मंगलवार शाम प्लेटफार्म क्रमांक २ पर खड़ी सोमनाथ एक्सप्रेस की जांच की जा रही थी। इस दौरान महिला कोच में दो संदिग्ध बैग गए गए। बैग लेकर आने वाला यात्री बोगी में मौजूद नहीं था। उसे खोलकर देखा तो प्लेन मदिरा रखी हुई है। बोगी में मौजूद महिलाओं ने बताया कि दो युवक आए थे और बैग रखकर चले गए हैं। एसआई रावत ने बताया कि काफी देर तक शराब तस्करी से जुड़े लोगों की तलाश की जाती रही, लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद मौके से शराब जब्त करते हुए आबकारी विभाग को जानकारी दी गई। जब्त की गई १२१ पाव शराब आबकारी के सुपुर्द की गई है। कार्रवाई में एएसआइ अशोक गौतम व आरक्षक अपूर्व त्रिपाठी भी शामिल रहे।
-----------------------------
प्लेटफार्म में हुई जांच, स्लीपर कोच में पहुंचा डॉग स्क्वाड
15 अगस्त के पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन में चला जांच अभियान
कटनी. 15 अगस्त के पूर्व सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा स्टेशन में जांच अभियान शुरू किया गया है। बुधवार शाम ट्रेनों में व यात्री सामान सहित लगेज की जांच की गई। डॉग स्क्वाड व डिटेक्टर के माध्यम से अफसर संदिग्ध वस्तु तलाशी गई। प्लेटफार्म क्रमांक २ पर खड़ी ट्रेन के महिला कोच में सवार पुरुष यात्रियों को फटकार लगाते हुए अफसरों ने खदेड़ा। इसके बाद स्लीपर कोच में डॉग स्क्वाड के माध्यम से यात्रियों का सामान चेक किया गया। प्लेटफार्म पर जबलपुर एंड पर सीआरपीएफ जवान का सामान रखा हुआ था और जवान काफी दूर मौजूद था। बैग की तलाशी पर जब जवान पहुंचा तो अफसरों ने बैग खोलकर दिखाने कहा। इस दौरान शराब की कुछ बोतल शराब मिली। हालाकि निर्धारित मात्रा में शराब होने के कारण जवान को जाने दिया गया। जांच के दौरान मुड़वारा चौकी प्रभारी राहुल रावत सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
08 Aug 2018 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
