25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉयलेट में कमोड के अंदर बैठा था रसेल वाइपर, 3 फीट तक उछलकर काट लेता है, देखें वीडियो

बारिश के मौसम में बढ़ जाती हैं सांपों के निकलने और सर्पदंश की घटनाएं...

2 min read
Google source verification
katni_russell_viper.jpg

कटनी. बरसात का मौसम आते ही सांपों के घरों में निकलने की खबरें सामने आने लगी हैं। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिनमें जहरीले सांप घर के अंदर से पकड़े जा रहे हैं। कटनी में भी एक घर के टॉयलेट में छिपकर बैठे जहरीले रसेल वाइपर स्नेक को स्नेककैचर ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रसेल वाइपर किसी जीव का शिकार कर घुसा था और जब स्नेककैचर ने उसे पकड़ा तो उसने उस शिकार को भी अपने मुंह से निगल दिया।

टॉयलेट में कबोड में छिपा था रसेल वाइपर
कटनी के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले पांडे परिवार के घर में ये जहरीला वाइपर कई दिनों से छिपकर बैठा था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सांप किसी जीव का शिकार कर घर के बाहर बहुत दिनों से बंद पड़ी टॉयलेट में कबोड के पास जाकर छिप गया था। कई दिनों से परिवार इसकी दहशत में था क्योंकि कभी कभी सांप टॉयलेट के बाहर भी नजर आता था। परिवार के सदस्यों ने स्नेक कैचर सतीश सोनी को इसके बारे में सूचना दी जिसके बाद सर्प मित्र सतीश सोनी मौके पर पहुंची और कबोड में छिपे बैठे रसेल वाइपर का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

देखें वीडियो-

3 फीट तक उछल कर काट सकता है
सर्प विशेषज्ञ सतीश सोनी ने बताया कि जो सांप टॉयलेट से पकड़ा वो रसेल वाइपर प्रजाति का है जो कि बेहद जहरीला होता है और इसके दांत दूसरे अन्य सांपों से काफी बड़े होते हैं। ये दो से तीन फुट तक उछल कर काट सकता है और इसके काटने से खून में थक्के जम जाते हैं और कुछ ही देर में लोगों की मौत हो जाती है। इतना ही रसेल वाइपर कुकर की सीटी जैसी आवाज भी निकालता है। उन्होंने बताया कि सांप को पकड़कर वो रहवासी इलाके से दूर ले जाकर जंगल में छोड़ देंगे जिससे कि सांप को इंसानों से इंसानों को सांप से कोई खतरा न रहे।

देखें वीडियो-