25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस, शपथ के साथ लगाई एकता दौड़

इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गई। प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

2 min read
Google source verification
katni_news_pic.jpg

प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कटनी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गई। प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

इस अवसर को लेकर राज्य शासन ने सभी विभाग प्रमुखों सहित संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस आयुक्त और समस्त पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाये जाने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, प्रत्येक जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम करने के निर्देश दिये थे।

ये भी पढ़ें:Shivraj singh chauhan सीएम बोले : नेहरू-कांग्रेस ने देश को बांटा, मोदी देश के लिए ईश्वर का आशीर्वाद

ये भी पढ़ें:लाड़ली लक्ष्मी पथ के नाम से जानी जाएंगी प्रदेश की ये सड़कें, सीएम शिवराज खुद करेंगे नामकरण

ये भी पढ़ें:आज अलग-अलग अंदाज में दिखे सीएम

ये भी पढ़ें:नवंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड देगी दस्तक, 4 महीने तक ढाएगी कहर

मार्च पास्ट के साथ ही देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी
इस मौके पर फॉरेस्ट बैकग्राउंड से मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। मार्च पास्ट कचहरी चौक, भारतीय स्टेट बैंक तिराहा, अहिंसा तिराहा होते ही सुभाष चौक पहुंचे। सुभाष चौक में बैंडदल द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विधायक संदीप जयसवाल, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।