11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कटनी से गुजरेगी सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन

एक-एक ट्रिप के लिए दीवाली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का भी संचालन, यात्रियों को होगा फायदा.

2 min read
Google source verification
indian railways cancelled trains list

कटनी. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छठ के अवसर पर सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संया 07460 सिकंदराबाद से दानापुर स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर को सिकंदराबाद स्टेशन से 5.50 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 20 बजे, जबलपुर 23.40 बजे अगले दिन कटनी 01.5 बजे, सतना 2.20 बजे और 12.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संया 07459 दानापुर से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को दानापुर स्टेशन से 23 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 8.55 बजे, कटनी 10.10 बजे, जबलपुर 11.45 बजे, इटारसी 15 बजे तीसरे दिन 5.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे। काडि़पेट, रामागुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों का भी मिलेगा लाभ
एक ट्रिप के लिए तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है। गाड़ी संया 01269 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 4 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से 23.5 बजे प्रस्थन कर अगले दिन इटारसी 11.15 बजे, जबलपुर 15.05 बजे और तीसरे दिन 3 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 01270 दानापुर से एलटीटी 6 नवंबर को एक ट्रिप के लिए दानापुर स्टेशन से 5 बजे प्रस्थान कर जबलपुर 16 बजे, इटारसी 20 बजे और अगले दिन 13.15 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोचों के साथ चलेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

चलेगी ये भी ट्रेनें
गाड़ी संख्या 01273 एलटीटी से दानापुर स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 5 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से 23.5 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 11.15 बजे, जबलपुर 15.5 बजे और तीसरे दिन 3 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी और वापसी में गाड़ी संया 01274 दानापुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए, 7 नवंबर को दानापुर स्टेशन से 5 बजे प्रस्थान कर जबलपुर 16, इटारसी 20 बजे और दूसरे दिन 13.15 बजे एलटीटी स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 20 चेयरकार द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगें। यह गाड़ी दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

एलटीटी से चलेगा बनारस
गाड़ी संया 01279 एलटीटी से बनारस स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 6 नवंबर को एलटीटी स्टेशन से 11.15 बजे प्रारभ होकर इटारसी स्टेशन 23.40 बजे अगले दिन जबलपुर 3.5 बजे और 13.25 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संया 01280 बनारस से एलटीटी 7 नवंबर को बनारस स्टेशन से 15.40 बजे प्रारभ होकर अगले दिन जबलपुर 00.40 बजे, इटारसी 04.20 बजे होकर गुजरेगी और 18.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच हैं। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।