
Katni Murder
Katni Murder: शहर के साउथ स्टेशन के पीछे लखेरा क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का खून से सना शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर रंगनाथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि शव साउथ स्टेशन से थोड़ी दूरी पर लखेरा क्षेत्र में मिला है। प्रारंभिक जांच में शव के पास खून के निशान पाए गए हैं, जिससे किसी गंभीर वारदात की आशंका जताई जा रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया, जिसने जांच के दौरान रेलवे ट्रैक के पास जाकर इशारा किया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक के पास भी खून के कुछ निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि वारदात कहीं और अंजाम दी गई हो और शव को खींचकर लखेरा क्षेत्र तक लाया गया हो सकता है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया जो भी तात्कालिक जांच हो सकती थी, वह की गई है। आगे की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के समय आसपास किसी संदिग्ध की गतिविधियों का पता लगाया जा सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
शव की स्थिति और घटनास्थल की बनावट को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। पुलिस द्वारा आशंका यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है युवक किसी ट्रेन से टकरा गया हो और घायल अवस्था में घिसटते हुए वह मदद के लिए जा रहा हो और इस दौरान उसकी मौत हो गई हो। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
Updated on:
11 Apr 2025 02:48 pm
Published on:
11 Apr 2025 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
