
कटनी. बारिश समाप्त हो चुकी है और हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. हालांकि कई जगहों पर तेज धूप के कारण गर्मी भी पड़ रही है. इस मौसम में सांप निकलने की घटनाएं भी लगातार बढ रहीं हैं. ऐसी ही एक घटना में एक गाड़ी चालक की जान पर बन आई. गाड़ी में अचानक सांप आ गया जिससे वाहनचालक हड़बड़ा गया, संयोगवश कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
चलती दोपहिया में मंगलवार देर शाम यह घटना हुई. जानकारी के अनुसार शहर से झिंझरी मार्ग पर दोपहिया में अचानक सांप निकल गया. हालांकि स्कूटर चालक जिम संचालक था लेकिन वह घबरा उठा और उसने दोपहिया वाहन छोड़कर अपनी जान बचाने के लिए बाहर छलांग लगा दी।
दोपहिया वाहन में सांप निकल आने की सूचना उन्होंने एक सर्प मित्र को दी और उनका इंतजार करने लगे. जैसे ही सर्प मित्र विवेक शर्मा मौके पर आए, उन्होंने सांप को तुरंत दोपहिया से बाहर निकाला. वाहन से बाहर निकलते ही वह सांप आराम से पास की झाडिय़ों की ओर चला गया।
इस घटना के बाद ऐसे हादसों से सतर्क रहने की बात भी सामने आ गई है. सर्प विशेषज्ञ विवेक ने इस दौरान दोपहिया वाहन चलाने से एक बार अच्छे से जांचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कई बार वाहन खड़ी रहने के दौरान उसके अंदर सांप छिप जाते हैं। इसलिए चलाने से पहले एक बार देख लेना चाहिए।
Published on:
13 Oct 2021 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
