यदि हममें सोझी नहीं तो हम पत्थर समझकर फेंक देते है। इस दौरान उन्होंने सात कशों का निर्माण किया। जिसमें चौरासी का चौपड़, मन, काल का फंदा, आत्मा का शुद्धिकरण और आत्म निर्मलता, अनन्य दया रहमत, जीव का निबेरा, सतगुरु सोझी से काल के फंदे से मुक्ति, अनहद लोक के बारे में लोगों को जानकारी दी। मेले में आए लोगों के ठहरने के लिए बाबा माधव शाह भवन, बाबा नारायण शाह भवन, सतगुरु बाबा मनोहर शाह भवन, हरे नारायण भवन, सिंधु सदन, बाबा नारायण शाह मैरिज गार्डन, बाबा आत्माराम धर्मशाला, और सिंधु भवन में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बाबा माधवशाह चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नागपुर और मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करीब 190 मरीजों का चेकअप किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।