5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवन के हर क्षेत्र में सोझी की आवश्यकता होती है 

ईश्वरशाह साहिब ने किया माधव नगर में माधव परमार्थी सोझी मेला का शुभारंभ 

2 min read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Jan 15, 2017

maila

maila

कटनी. जीवन के हर क्षेत्र में सोझी की आवश्यकता होती है। चाहे वह व्यवहारिक हो या परमार्थी। सब जगह सोझी होगी, तभी सफलता मिलेगी। यह संसार एक मेला है। आम-आदमी सदैव विचारों के मेले में घूमता रहता है। जब वह सत्संग की पावन ओट छाया में आता है, तब सतगुरु उसके इंसानी जन्म को सवांरने और देवत्व प्राप्त करने की सोझी बक्शते है। यह बात शनिवार को माधवनगर में माधव परमार्थी सोझी मेला के शुभारंभ अवसर पर बाबा ईश्वर साहिब से कहीं।

माधवनगर में माधव परमार्थी सोझी मेला चल रहा है। दो दिन तक चलने वाले इस मेले का शनिवार को बाबा ईश्वरशाह साहिब ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संतमत में जो भी उत्सव पर्व मनाए जाते है, उसका मूल उद्देश्य सोए हुए जीवों को जगाना होता है। मेला का भाव मिलना है। उस चैतन्य स्वरूप परमात्मा में अभेद होने की युक्ति सोझी देते है। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि रहमत को पकड़ ले। क्योंकि हमें पारस देना चाहते है।

यदि हममें सोझी नहीं तो हम पत्थर समझकर फेंक देते है। इस दौरान उन्होंने सात कशों का निर्माण किया। जिसमें चौरासी का चौपड़, मन, काल का फंदा, आत्मा का शुद्धिकरण और आत्म निर्मलता, अनन्य दया रहमत, जीव का निबेरा, सतगुरु सोझी से काल के फंदे से मुक्ति, अनहद लोक के बारे में लोगों को जानकारी दी। मेले में आए लोगों के ठहरने के लिए बाबा माधव शाह भवन, बाबा नारायण शाह भवन, सतगुरु बाबा मनोहर शाह भवन, हरे नारायण भवन, सिंधु सदन, बाबा नारायण शाह मैरिज गार्डन, बाबा आत्माराम धर्मशाला, और सिंधु भवन में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बाबा माधवशाह चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। नागपुर और मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा करीब 190 मरीजों का चेकअप किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।