20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटनी

प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के लिए विशेष अभियान, देखें वीडियो

Prayagraj Mahakumbh: कटनी में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया।

Google source verification

कटनी

image

Akash Dewani

Feb 18, 2025

Prayagraj Mahakumbh: कटनी में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के स्लीमनाबाद से चाका बायपास तक हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए गए।

सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच और सुरक्षात्मक उपाय

सड़क दुर्घटनाओं के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने दुर्घटनाओं के कारणों की जांच कर उचित सुरक्षा इंतजाम किए। इसके तहत सड़क किनारे लगे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और हादसों में कमी लाई जा सके।

अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस

प्रशासन ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों को नोटिस जारी किया। स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए दुकानदारों को 07 दिन का समय दिया गया, ताकि वे खुद अतिक्रमण हटा सकें। इसके अलावा, रोड क्लियरेंस अभियान चलाकर सड़कों को बाधा मुक्त बनाया गया।

इस विशेष अभियान के दौरान थाना प्रभारी यातायात राहुल पाण्डेय, थाना प्रभारी माधवनगर रूपेश राजपूत, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दाहिया, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा सहित एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम मौजूद रही। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग दें।