24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों के ट्रांसफर ने बिगाड़ी सरकारी स्कूलों की सेहत, यहां 13 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं

-कटनी जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर ने बिगाड़ी सरकारी स्कूलों की सेहत-अफसरों ने शिक्षकों के ट्रांसफर के दौरान नहीं दिया ध्यान-यह तक नहीं देखा कि कितने स्कूल हो रहे शिक्षक विहीन-बहोरीबंद विकासखंड के 13 स्कूल शिक्षक विहीन-कई जगह ऐसे हीं हैं हालात-एक कमरे में 3-3 कक्षाएं लगाने को विवश प्राइमरी शिक्षक

2 min read
Google source verification
News

शिक्षकों के ट्रांसफर ने बिगाड़ी सरकारी स्कूलों की सेहत, यहां 13 स्कूलों में शिक्षक ही नहीं

कटनी. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आधी क्षमता के साथ स्कूल की कक्षाएं लगाने की हिदायत दे रहे हैं। लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है। लेकिन हालात ये हैं कि, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण मुख्यमंत्री की मंशा पर भी सवालिया निशान लग रहा है।

कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला ककरेहटा के इस स्कूल को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यहां कक्षा छठवीं,सातवीं और आठवीं के बच्चे एक ही कक्ष में बैठकर पढ़ने के लिए इसलिए विवश हैं कि, इस स्कूल में शिक्षकों की बेहद कमी है। आठवीं के छात्र अनसुल बर्मन, सातवीं के छात्र आशीष बर्मन आठवीं के शिवकुमार रजक, आठवीं के देव कुमार लोधी छटवीं के सौरभ लोधी ने बताया कि, हमारे स्कूल में शिक्षक नहीं हैं। प्राथमिक शाला के सर कभी, कभी पढ़ा देते हैं। अतिथि मैडम हैं, वो भी कभी-कभी पढ़ा देती हैं।

पढ़ें ये खास खबर- MP का लाल मणिपुर में शहीद : पूर्व सरपंच का इकलौता बेटा अपने दो मासूम बच्चों को छोड़ गया

प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक आर एस कश्यप ने बताया कि, मुझे माध्यमिक शाला का प्रभारी बनाया गया है। चूंकि, ग्रामर सभी क्लासों में एक ही होती हैं। इसलिए तीनों क्लास को साथ बैठाकर ग्रामर पढ़ा रहा था। कमोबेश यही स्थिति विकासखंड के दूसरे स्कूलों की है, खासबात ये है कि, जुलाई माह में हुए ट्रांसफर के दौरान अफसरों ने मनमाफिक शिक्षकों की पदस्थापना कर दी। अब हालात ये हैं कि, कई स्कूलों में 10 बच्चों पर 2 शिक्षक हैं, तो कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां सबसे ज्यादा बच्चे हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है।

बहोरीबंद के बीआरसी शिक्षकों की कमी की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन शायद शिक्षा विभाग के डीईओ पी पीसिंह उनके पत्र पर विचार करने के लिए भी गंभीर नहीं हैं।

13 स्कूल बिना शिक्षक

बहोरीबंद विकासखंड के माध्यमिक शाला संसारपुर, हाई स्कूल रामपाटन, माध्यमिक शाला बरही रामपाटन ,नवीन माध्यमिक शाला ककरेहटा, नवीन माध्यमिक शाला, चाँदनखेड़ा, कन्या माध्यमिक शाला बाकल, नवीन माध्यमिक शाला खमतरा, नवीन माध्यमिक शाला अमाड़ी, माध्यमिक शाला खम्हरिया, माध्यमिक शाला पहरुआ, नवीन माध्यमिक शाला जुजावल, नवीन माध्यमिक शाला पटना मढ़िया, नवीन माध्यमिक शाला हाथीभार शामिल हैं।

पढ़ें ये खास खबर- शनिश्चरी अमावस्या पर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री, बताई ओमिक्रोन को लेकर सरकार की तैयारी


बहोरीबंद विकासखंड जे शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में 22 हजार 760 छात्र-छात्राएं हैं, इन्हें पढ़ाने के लिए 30 बच्चों के मान से 758 शिक्षक होने चाहिए तो 281 शिक्षक ही हैं। दूसरी ओर शासकीय हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 हजार 179 छात्रों में 305 शिक्षकों की जरूरत के बीच 209 शिक्षक ही हैं। शिक्षकों की कमी पर बीईओ अशोक झरिया डीईओ को जानकारी देने की बात कह रहे हैं।