21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कायाकल्प टीम पहुंची कटनी: कोर कटिंग कर परखी सडक़ों की गुणवत्ता

निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुकी सडक़ों का बारीकी से निरीक्षण किया

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

May 04, 2025

team inspected the roads

team inspected the roads

कटनी. शहर के विकास के क्रम में नगर निगम द्वारा हाल ही सडक़ें बनवाई गई हैं। कायाकल्प योजना के अंतर्गत तीन नई सडक़ों का निर्माण किया गया है। इन सडक़ों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए भोपाल मुख्यालय के निर्देश पर एक थर्ड पार्टी क्वालिटी मॉनीटरिंग टीम शुक्रवार को कटनी पहुंची। यह टीम डायरेक्टरेट से आई थी और उसने निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुकी सडक़ों का बारीकी से निरीक्षण किया।
क्वालिटी मॉनीटरिंग टीम ने कई प्रमुख सडक़ों का निरीक्षण किया, जिनमें गायत्री नगर ब्रिज से मंगलनगर तक 100 मीटर लंबी डामर सडक़, माधवनगर में एमएसडब्ल्यू प्लांट की ओर जाने वाली लगभग 500 मीटर लंबी डामर सडक़ और विश्राम बाबा गेट से कुम्हार मोहल्ला तक 2300 मीटर लंबी डामर सडक़ की जांच की है। इन सडक़ों का चयन विशेष रूप से किया गया था ताकि निर्माण की गुणवत्ता का सही मूल्यांकन किया जा सके। टीम ने सडक़ों के निर्माण में उपयोग किए गए मटेरियल और उनकी मजबूती की जांच की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर निगम ने इन सडक़ों का निर्माण कराया है। विश्राम बाबा वाली सडक़ आरसीसी सडक़ के ऊपर बनी है।

बेटी के विवाह के लिए रखे गहने व रुपए बदमाशों ने किए पार, सात लाख से अधिक की चोरी

यह रही जांच की प्रक्रिया

टीम के सदस्य जिनमें इंजीनियर और असिस्टेंट शामिल थे, उन्होंने सडक़ों का निरीक्षण करते हुए कोर कटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। इस प्रक्रिया में सडक़ की सतह से छोटे-छोटे नमूने काटे जाते हैं, ताकि उसकी मोटाई, मजबूती और अन्य गुणवत्ता संबंधी पहलुओं का मूल्यांकन किया जा सके। इसके साथ ही, मोबाइल मटेरियल टेस्टिंग लैब मशीन का भी उपयोग किया गया, जो जीपीएस सिस्टम से कनेक्टेड थी। इस तकनीक के माध्यम से अधिक सटीकता से जांच की गई और सडक़ों की गुणवत्ता का सही आकलन किया गया। जांच के दौरान नगर निगम के इंजीनियर, सब इंजीनियर और ठेकेदार भी मौके पर मौजूद थे। टीम ने उनसे सडक़ निर्माण की प्रक्रियाओं और तकनीकी पहलुओं के बारे में भी चर्चा की। यह बातचीत यह सुनिश्चित करने के लिए थी कि सभी निर्माण मानकों का पालन किया गया है।

विभाग को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

टीम द्वारा की गई इस जांच का परिणाम जल्द ही तैयार किया जाएगा। सेम्पल रेंडमली लैब भेजे जाएंगे, इसके बाद लैब से रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट सरकार व संबंधित विभाग को सौंपा जाएगी, जो आगे की कार्रवाई करेगी। यह रिपोर्ट सडक़ों की गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है। क्वालिटी मॉनीटरिंग टीम की यह जांच कायाकल्प योजना के तहत किए गए निर्माण कार्य की पारदर्शिता और गुणवत्ता की ओर एक सकारात्मक कदम है। इस जांच के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नागरिकों को बेहतर और सुरक्षित सडक़ें मिलें।