23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई का जुनून, कोरोना संक्रमण की चुनौती का कर रहे मुकाबला

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सफाई में पीछे नहीं हटाते कदम, ये हैं कोरोना के कर्मवीर, मेहनत करने में दिन हो या रात नहीं करते समय की परवाह.

less than 1 minute read
Google source verification
Sweepers are busy cleaning day and night

सफाई कर्मी दिन और रात सफाई में जुटे हैं.

कटनी. शहर में एक ओर शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी ओर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नगर निगम के सफाई कर्मी दिन और रात सफाई में जुटे हैं। शहर के एक-एक कोने को चिन्हित कर सफाई करना और कचरे का उचित निष्पादन करना इनकी रोज के प्रमुख काम में शामिल है। कोरोना की चुनौती के बीच जब ज्यादातर संस्थाएं या तो बंद है या फिर घर पर रहकर कार्य कर रहे हैं, तब भी ये कर्मवीर प्रतिदिन सड़क पर उतरकर पूरी शिद्दत से सफाई कार्य में जुटे रहते हैं।

रविवार को भी इन सफाईकर्मियों ने शहर के अलग क्षेत्र में सफाई की। इसमें बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित पन्ना मोड, गली नंबर 4 में भदौरिया जी के घर के पास, गली नंबर में 5 हनुमान मंदिर के पास की नालियों के साथ ही शहर के दूसरे स्थान शामिल रहे। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मियों की निरंतरता में कोई कमीं नहीं आई है।