
सफाई कर्मी दिन और रात सफाई में जुटे हैं.
कटनी. शहर में एक ओर शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी ओर अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नगर निगम के सफाई कर्मी दिन और रात सफाई में जुटे हैं। शहर के एक-एक कोने को चिन्हित कर सफाई करना और कचरे का उचित निष्पादन करना इनकी रोज के प्रमुख काम में शामिल है। कोरोना की चुनौती के बीच जब ज्यादातर संस्थाएं या तो बंद है या फिर घर पर रहकर कार्य कर रहे हैं, तब भी ये कर्मवीर प्रतिदिन सड़क पर उतरकर पूरी शिद्दत से सफाई कार्य में जुटे रहते हैं।
रविवार को भी इन सफाईकर्मियों ने शहर के अलग क्षेत्र में सफाई की। इसमें बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित पन्ना मोड, गली नंबर 4 में भदौरिया जी के घर के पास, गली नंबर में 5 हनुमान मंदिर के पास की नालियों के साथ ही शहर के दूसरे स्थान शामिल रहे। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मियों की निरंतरता में कोई कमीं नहीं आई है।
Published on:
19 Apr 2021 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
