28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Science exhibition-मॉडल में दिखाई स्वच्छ भारत की तस्वीर 

राज्य स्तरीय मेले के लिए जिले से 30 मॉडलों का हुआ चयन 

less than 1 minute read
Google source verification

image

narendra shrivastava

Sep 10, 2016

Science exhibition

Science exhibition

कटनी। शासकीय मॉडल स्कूल में लगी इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत की तस्वीर दिखाई। मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि गांव को किस प्रकार स्वच्छ रखा जा सकता है। कचरे से खाद और बिजली उत्पन्न करने का भी तरीका बताया। चयनकर्ताओं द्वारा ग्वालियर में लगने वाली राज्य-स्तरीय प्रदर्शनी के लिए 30 मॉडलों का चयन किया गया है।
मॉडल स्कूल में लगी इंस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी का शुक्रवार को समापन हो गया। यह तीन दिनों तक चली। प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वच्छ भारत, स्वस्थ्य भारत, मेक इन इंडिया, डिजीटल इंडिया, ऊर्जा प्रबंधन, कचरे से खाद, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों के मॉडल प्रस्तुत किए। बुद्धि क्षमता के परीक्षण के लिए वाद-विवाद, भाषण, जनरल नॉलेज विज्ञान गीत की स्पर्धाएं हुई। समापन के दौरान जिला शिक्षाधिकारी एसएन पांडे द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत चंपुरिया ने बताया कि 24 सितंबर को ग्वालियर में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगेगी। इसमें जिले से चयनित सभी 30 मॉडलों को लेकर विद्यार्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुकेश दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।