21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आड़े तिरछे खड़े नहीं हो पाएंगे लोगों के वाहन, जानिए क्या है कारण…

कोतवाली पुलिस, नगर निगम ने किया चिन्हित, बीचों-बीच पार्किंग के साथ वाहन निकलने बनाया गया स्थान

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Dec 18, 2017

parking

parking

कटनी. शहर में सड़क के बीचों-बीच पार्किंग के दौरान अब एक कतार से वाहन खड़े होंगे ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के सहयोग से रविवार को वाहन खड़े करने के लिए स्थान चिन्हित किया और दोनों ओर पेंट से लाइन खींचने का काम कराया गया। बीचों-बीच पार्किंग के दौरान लोग आड़े-तिरछे व सड़क तक वाहन पार्क कर देते थे। इसके अलावा एक ओर से दूसरी ओर निकलने भी स्थान नहीं बचता था। थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने दोपहर को मेन रोड व्यापारियों के साथ ऐसे स्थान चिन्हित किए जहां से वाहन निकालने में परेशानी होती है। इन स्थानों पर पेंट्स मार्किंग कराई गई ताकि बीच रास्ते में वाहन पार्क न हों।
दुकानों के बाहर भी खड़े न हो वाहन
थाना प्रभारी ने व्यापारियों से यातायात सुधार को लेकर चर्चा भी की। साथ ही कहा कि उनकी दुकानों में आने वाले ग्राहक बीच सड़क में निर्धारित किए गए पाॢकंग स्थल में ही वाहन खड़ा करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। दुकानों ंके बाहर वाहन न खड़े हों। जिसपर मेन रोड व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के सहयोग दुकानों के बाहर बोर्ड लगवाने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से कचरा फेंकने के लिए खुद से डस्टबिन रखने की बात भी कही।
मार्ग से हटाए गए ठेले
इससे पहले मुख्य मार्ग पर सड़क पर लगे ठेले-टपरे हटाने की कार्रवाई नगर निगम ने की। जिसमें सुभाष चौक से लेकर स्टेशन चौराहा तक के ठेेले और सड़क तक रखी सामग्री हटवाई गई। साथ ही हिदायत दी गई कि दोबारा सड़क पर सामग्री रखकर मार्ग बाधित न करें। थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुधारने लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और मुख्य मार्ग के बाद गोलबाजार, झंडाबाजार, घंटाघर सहित अन्य क्षेत्रों में भी व्यवस्था सुधारने कार्य किया जाएगा। जिसमें पार्किंग के साथ व्यापारियों को भी दुकान अंदर ही सामग्री रखकर विक्रय करने निर्देशित किया जाएगा।