22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्किंग दुरुस्त और अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे एसपी

लगातार शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण संकरी हो रही सड़कों के कारण लगने वाले जाम की समस्या हल नहीं निकाल पा रहा

2 min read
Google source verification
patrika

sp,action,encroachment,parking,

शाजापुर. लगातार शहर की सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग और दुकानों के बाहर रखे सामान के कारण संकरी हो रही सड़कों के कारण लगने वाले जाम की समस्या का लगातार प्रयास के बाद भी यातायात विभाग हल नहीं निकाल पा रहा है। ऐसे में शुक्रवार को एसपी ने स्वयं पैदल घूमकर शहर की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारा। इस दौरान किसी को समझाइश दी, किसी के चालान बनाए, दुकानों के बाहर से सामान हटवाया तो कुछ सामान जब्त भी किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाहर में अफरा-तफरी मच गई।

दोपहर करीब 3 बजे एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान सीधे आजाद चौक पहुंचे। एसपी के यहां पहुंचने का कारण लोग समझ पाते इसके पहले ही यहां पर यातायात प्रभारी, एसडीओपी, कोतवाली टीआई सहित पुलिस जवान भी आ गए। अचानक इतनी पुलिस को देखकर हर कोईहतप्रभ रह गया। आजाद चौक में एसपी चौहान ने अव्यवस्थित खड़ी बाइक के और एक पुलिसकर्मी की बेतरतीब खड़ी बाइक को देखकर दोनों को बुलाकर फटकार लगाई। आजाद चौक से बस स्टैंड तक सड़क पर पैदल घूमकर एसपी ने जहां-जहां दुकानों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग दिखाई दी, जहां सामान दुकान के बाहर सामान रखा हुआ दिखाई दिया, बगैर नंबर के वाहन दिखाई दिए वहां पर रुककर समझाइश दी, चालान बनवाए और कुछ जगह पर सामान भी जब्त किया। जिनकी दुकानें सड़क तक फैली हुईथी उन्हें पीछे हटवाया और बस स्टैंड से हाथ ठेला चालकों को हटवाकर यहां भी व्यवस्थाएं सुधरवाई।

बैंक प्रबंधन को दी चेतावनी
आजाद चौक से पैदल निकले एसपी सबसे पहले चौक बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर पहुंचे।यहां पर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया वाहनों के कारण सड़क संकरी नजर आने और बार-बार जाम लगने की परेशानी को देखते हुए एसपी ने बैंक के प्रबंधक और गार्ड को बुलवाकर वाहनों को व्यवस्थित कराया। इसके बाद एसपी ने सख्त लहजे में यहां पर वाहन पार्किंग व्यवस्थित करने की हिदायत भी दी।

पार्किंग की जगह भी तलाशी
शहर में बार-बार जाम लगने की समस्या का मुख्य कारण वाहनों की पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं होना है। एसपी ने शहर में ऐसी जगह की तलाश की जहां वाहनों की पार्किंग की जा सके। इस दौरान नई सड़क पर भूतेश्वर महादेव मंदिर के पास खाली पड़े स्थान, राधा टॉकीज के सामने खाली प्लॉट सहित कई स्थानों को नगर की पार्किंग व्यवस्था के लिए देखा और इन जगहों के मालिकों से चर्चा भी की। अस्पताल चौराहा पर पहुंचे एसपी ने यहां दुकान संचालित करने वाले फल विक्रेताओं को उनकी दुकानों को पीछे हटाने के लिए कहा। इसके बाद बस स्टैंड परिसर में पहुंचकर यहां खड़े हाथ ठेला चालकों को हटवाया। इस कार्रवाई में एसपी के साथ एसडीओपी देवेंद्रकुमार यादव, यातायात प्रभारी पीके व्यास, कोतवाली टीआई राकेश नैन सहित अन्य पुलिस और यातायातकर्मी मौजूद थे।

बच्चों को यातायात की जानकारी दी
शहर में इस कार्रवाई के पहले एसपी चौहान केंद्रीय विद्यालय पहुंचे। यहां पर स्कूल के बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए समझाइश दी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सायबर अपराधों के बारें में बताकर इनसे बचने के लिए भी आवश्यक जानकारी दी गई।

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इसका फायदा भी दिखाई दिया है। अब इस पर लगातार फालो किया जाएगा ताकि ये व्यवस्था बनी रहे। वाहन पार्किंग के लिए कुछ स्थान देखे गए है और उनके मालिकों से चर्चाभी की है। पार्किंग की समस्या हल होने से अधिकांश परेशानी दूर हो जाएगी।
शैलेंद्रसिंह चौहान, एसपी-शाजापुर