5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रों में दिखी स्वच्छ शहर की तस्वीर

उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Jan 13, 2017

chitra

chitra

कटनी. विकासखंड स्तरीय स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड कटनी के 8 जनशिक्षा केन्द्रों से 45 प्रतिभागियों ने निबंध लेखन, चित्रकला, नारा एवं स्लोगन लेखन में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने जहां रंगों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया वहीं स्वच्छ शहर की तस्वीर भी उकेरी, जिसे अधिकारियों व शिक्षकों ने खूब सराहा। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में निबंध में प्रथम स्थान कुमारी नंदनी, माध्यमिक विद्यालय, लखापतेरी, द्वितीय स्थान ओम सिंह, माध्यमिक शाला, देवराखुर्द ने प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला में प्रथम स्थान सुभी सिंह, माध्यमिक शाला देवरी हटाई, द्वितीय स्थान केसीएस की दिव्या वर्मा को मिला। स्लोगन लेखन में शासकीय माध्यमिक शाला, सिविल लाईन की छात्रा जागृति चौधरी एवं द्वितीय स्थान माध्यमिक शाला हिरवारा के छात्र कुलदीप ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ केडी त्रिपाठी, बीआरसी विवेक दुबे और उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर की प्राचार्य अर्पणा अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।