22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपको चाहिए सरकारी नौकरी तो जल्दी कर लें ये काम, बिना किसी एग्जाम दिए होगा सेलेक्शन

केंद्रीय विद्यालय No 2 NKJ कटनी में एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Himanshu Singh

Feb 10, 2024

job_in_katni.jpg

job in katni

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो यहां पर बंपर भर्तियां निकली है। इस नौकरी को पाने के लिए केवल आपको इंटरव्यू देना होगा।आइए आपको बताते हैं कहां निकली हैं भर्तियां। केंद्रीय विद्यालय No 2 NKJ कटनी में एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली हैं।

केंद्रीय विद्यालय No 2 NKJ कटनी में एकेडमिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर कांट्रेक्चुअल भर्तियां निकली है। एमपी केंद्रीय कटनी विद्यालय द्वारा आवेदकों का चयन PGT, TGT, नर्स , स्पोर्टस्, काउंसलर, और अन्य कई पदों पर आवेदकों का चयन किया जाना है।

इस नौकरी को पाने के लिए आपको सीधे इंटरव्यू में बैठना होगा। इसका इंटरव्यू का आयोजन मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय कटनी में 16 और 17 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
इस इंटरव्यू में बैठने के लिए आपको मध्य प्रदेश केंद्रीय विद्यालय कटनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://no2katni.kvs.ac.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Announcements टैब में Walk-In-Interview for the preparation a Panel of Contractual Teachers for the session 2024-25 पर क्लिक करें।

अपनी योग्यता चेक करके नीचे दी गई Download Application Form लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपनी जानकारी भरें और अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू की डेट पर जाना है ।

इंटरव्यू का स्थान : PM Shri Kendriya Vidyalaya NKJ Katni, SKP Colony, New Katni Junction, Katni (M.P.)-483501