
मौके पर खड़ी बाइक।
कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में रेलवे कर्मचारी के सूने आवास में बुधवार-गुरुवार की रात को तीन चोरों ने ताला तोड़ा और अलमारी आदि खोलकर चोरी कर रहे थे। इस बीच पड़ोसी जाग गए और चोरों को खदेड़ा। चोर जिस बाइक से आए थे, उसे भी मौके पर छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया और बाइक जब्त की। पूरी घटना पड़ोसी के सीसीटीवी में कैद हुई है और उसके आधार पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार गायत्री नगर निवासी रेलवे कर्मचारी आरके श्रीवास्तव बुधवार को ड्यूटी में गए थे और परिवार के बाकी सदस्य भी बाहर गए थे। सूने घर का फायदा उठाकर तीन बदमाश रात २ बजे के लगभग उनके गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी आदि खोलकर चोरी कर रहे थे।
इस बीच कुछ पड़ोसी जाग गए और लाठी लेकर उनकी ओर दौड़े। अंधेरे का फायदा उठाकर तीनों मौके से भाग निकले। इस बीच तीनों जिस बाइक से आए थे, उसे घर के बाहर ही छोड़ गए। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने श्रीवास्तव व कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया और बाइक को जब्त करने के साथ ही पड़ोस में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले में जिसमें तीनों युवकों की तस्वीर कैद हुई है। थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि बाइक व फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। रेलवे कर्मचारी ने बताया कि घर से चोरों ने क्या चोरी किया है, इसकी जानकारी पत्नी के वापस आने के बाद ही पता लग सकेगी।
Published on:
25 Jan 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
