कटनी. शहर में फरवरी माह में खौफनाक वारदात को अंजाम देकर चर्चा में आया राहुल बिहारी व उसकी गैंग ने एक बार फिर आतंक फैलाना शुरू कर दिया है। विगत रात्रि राधाबाई मार्केट सब्जी मंडी थाना कोतवाली स्थित गिफ्ट सेंटर की एक दुकान में घुसकर तीन बदमाशों ने पिस्टल व चाकू की नोंक पर व्यापारी के पिता को धमकाया, 10 हजार रुपए लूटे और धमकाकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में राहुल बिहारी सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है और उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
माधवनगर निवासी दीपक मोटवानी ने कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि 12 जून की शाम करीब 5.30 बजे तीन युवक उनकी सब्जी मंडी स्थित दुकान गोपाल गिफ्ट में घुसे। इनमें से दो नकाबपोश थे, जबकि तीसरे ने पीली टी-शर्ट और काला लोअर पहन रखा था। तीनों के हाथ में चाकू थे। एक पिस्टल भी रखे हुए था। उन्होंने दुकान में मौजूद दीपक के पिता सुरेश मोटवानी से रॉकी मोटवानी और दीपक मोटवानी के बारे में पूछताछ की और राहुल बिहारी का नाम लेकर धमकाने लगे कि कोर्ट में चल रहे केस में झूठी गवाही देकर राजीनामा कर लें, वरना उनके बेटों को जान से खत्म कर दिया जाएगा।
पीछे ले जाकर लूटा नकद
विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया और दुकान के पीछे में ले जाकर 10 हजार रुपए लूट लिए। जब दुकान का एक कर्मचारी विरोध करने आगे आया तो एक बदमाश चाकू से हमला करने दौड़ा। वृद्ध व्यापारी इस घटना से भयभीत हो गए और तुरंत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
दीपक मोटवानी ने बताया कि राहुल बिहारी लगातार फोन पर धमकी दे रहा है। कुछ दिनों पहले भी अपराधी अरमान द्विवेदी दुकान पहुंचा था और राहुल बिहारी से बात कराई थी। राहुल कह रहा था कि जो 40 लाख मेरा खर्च हुआ है वह दे तो, झूठी गवाही दे दो, नहीं तो ठीक बात नहीं होगी।
दीपक मोटवानी ने बताया कि इस पूरे हमले के पीछे कटनी के कुख्यात बदमाश राहुल बिहारी सहित क्रिकेट सट्टा व्यापारी विनय वीरवानी का हाथ है। उन्होंने दावा किया कि विनय और उसका भाई मोहित वीरवानी ही राहुल बिहारी गैंग को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। हमले के बाद से विनय वीरवानी फरार है और उसके ऊपर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है, लेकिन अब तक पुलिस उसे पकडऩे में असफल रही है।
शहरवासी राहुल बिहारी और उसकी गैंग के पुराने कारनामों को अभी भूले भी नहीं थे कि एक बार फिर उनका आतंक शुरू हो गया है। शहर विधायक संदीप जायसवाल भी सडक़ पर गैंग के खिलाफ आए थे, बावजूद इसके मनमानी जारी है। व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। यदि प्रशासन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं करता, तो यह गैंग किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। कोतवाली पुलिस ने दीपक मोटवानी की शिकायत पर राहुल बिहारी सहित तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 232, 296, 351(3), 309(4), 61(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर भर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कोतवाली टीआइ अजय सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार 13 जून को दीपक मोटवानी की लिखित शिकायत के आधार पर राहुल बिहारी एवं तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरूध्द कोतवाली पुलिस ने धारा 232, 296, 351(3), 309(4), 61(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया था जिसमें पुलिस ने आरोपियों मे एक आपचारी बालक सहित तरुण जाटव और अतुल निषाद निवासी खिरहनी फाठक को एक-एक चाकू और 10 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटनाक्रम को राहुल बिहारी के इशारे पर अंजाम दिया गया था। उल्लेखनीय है कि पीडि़त परिवार के युवक के साथ राहुल बिहारी गैंग ने गत माह मारपीट कर अपहरण की वारदात की थी। इस प्रकरण में राहुल बिहारी भी नामजद आरोपी है। आरोपी को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है और प्रकरण न्यायालय में लंबित है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अबतक एक आरोपी विनय वीरवानी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है। इसी प्रकरण में राहुल बिहारी गैंग पीडि़त परिवार पर समझौता करने व उनके पक्ष में गवाही देने के लिए दबाव बना रही है।
बताया जा रहा है कि राहुल बिहारी की गैंग शहर में पूरी तरह से सक्रिय है। माधवनगर क्षेत्र में इसकी सबसे अधिक सक्रियता है। हाइवे पर स्थित ढाबों में इस गैंग की देररात महफिलें सजती हैं। यहां अपराधिक किस्म के युवक बैठकर शराबखोरी करते हैं। पुलिस का दावा है कि राहुल बिहारी जिलाबदर होने के बाद से अबतक कटनी नहीं आया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि राहुल की मौजूदगी यहां बनी रहती है।
एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश राहुल बिहारी की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को नहीं बक्शा जाएगा।
Published on:
14 Jun 2025 08:28 pm