
Three murder accused surrendered
कटनी. माधवनगर थाना क्षेत्र में 20 जून को हुई हत्या की जघन्य वारदात में शामिल जिन बदमाशों को पुलिस फरार होना बता रही थी वे मंगलवार दोपहर माधवनगर थाना के गेट पर ही वीडियो बना रहे थे। पुलिस के खौफ से बेखौफ तीन आरोपियों ने पहले माधवनगर थाना के प्रवेश द्वार पर खुद को थाने में सरेंडर करने जाने का संदेश देते हुए वीडियो बनाया फिर पुलिस को गिरफ्तारी दे दी। देरशाम सोशल मीडिया पर बदमाशों का वीडियो वायरल हुआ तो फिर माधवनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए। एक जनप्रतिनिधि व माधवनगर के बड़े व्यापारी के करीबी इन बदमाशों को वीडियो में पुलिस का खौफ तनिक भी नजर नहीं आ रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जो वीडियो जारी किए उसमें भी बदमाशों के तेवर देखते ही बन रहे थे। मुख्य आरोपी दीपक मोटवानी मूंछों पर ताव देते हुए पुलिस कर्मियो के साथ थाने से बाहर निकला। हालांकि बाद में पुलिस ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें दीपक लंगड़ाते हुए दिखा।
इस मामले में पुलिस ने आकाश पोपटानी (33) निवासी कैरिन लाइन माधवनगर, दीपक मोटवानी (30) निवासी रॉबर्ट लाइन थाना माधवनगर, महेश कुमार आडवानी (30) निवासी रॉबर्ट लाइन थाना माधवनगर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय से एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। वारदात के संबंध में पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं इस मामले में फरार मोहित धामेचा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
20 जून की की रात रोहित चंचलानी पिता संचिदानंद (28) मानसरोवर कॉलोनी के साथ दीपक मोटवानी, मोहित धामेचा, मुकेश आडवानी, आकाश पोपटानी सहित अन्य पर मारपीट, जानलेवा हमला किया था। दीपक द्वारा रोहित पर पत्थर पटक दिया जाना बताया गया था। जबलपुर में इलाज के दौरान रोहित ने 21 जून की सुबह दम तोड़ दिया था, जिसके बाद परिजनों में आक्रोश भडक़ गया था। सडक़ में शव रोककर प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई कार्रवाई की मांग की। माधवनगर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश में जुटी थी।
वर्जन
हत्या, वसूली व दहशत फैलाने के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपी की भी तलाश जारी है।
अभिषेक चौबे, टीआई माधवनगर।
Published on:
25 Jun 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
