14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कटनी जिले की 410 पंचायतों में पूरा हुआ आरक्षण, 50 फीसदी से अधिक होगी महिलाओं की भागीदारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को जिले की छह जनपदों में 410 ग्राम पंचायतें के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई। एडीएम, जिला पंचायत सीइओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीइओ सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया हुई। सरपंच के लिए पंचायतें व पंचों के लिए वार्ड आरक्षित किए गए।

3 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Jan 28, 2020

Three-tier panchayat election reservation process in Katni district

Three-tier panchayat election reservation process in Katni district

कटनी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को जिले की छह जनपदों में 410 ग्राम पंचायतें के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई। एडीएम, जिला पंचायत सीइओ, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीइओ सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया हुई। सरपंच के लिए पंचायतें व पंचों के लिए वार्ड आरक्षित किए गए। खास बात यह है कि इस बार फिर 50 फीसदी से अधिक महिलाओं की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी होगी। सभी पंचायतों 50 फीसदी सीटें मुक्त रखी गई हैं। जिसमें से महिला-पुरुष दोनों चुनाव लड़ सकेंगे। कटनी जनपद पंचायत में अपर कलेक्टर जयेंद्र विजयवत, एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, मुन्नौवर खान, सीइओ गौरव पुष्प सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों सहित लोगों की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया हुई। 54 पंचायत में से अजा की 7 पंचायतों से 4 महिला 3 मुक्त, अजजा की 15 सीटों में से महिला 8 व 7 मुक्त, पिछड़ावर्ग की 14 ग्राम पंचायत इसमें महिला 7 व 7 मुक्त, सामान्य में 18 महिला 8 व 10 मुक्त पंचायतें हैं। इसी तरह से वार्ड सदस्य की भी आरक्षण प्रक्रिया हुई। इसी तरह से बड़वारा में 71 पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया हुई। एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार क्षमा सराफ, सीइओ ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण प्रक्रिया हुई। अजा के लिए 7 ग्राम पंचायतें आरक्षित हुईं जिसमें से 3 मुक्त व 4 महिला, अजजा के लिए 12 मुक्त व 13 महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9 महिला व 9 मुक्त, सामान्य के लिए 11 मुक्त व 10 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।

महिलाओं ने छोड़ी मजदूरी, स्वरोजगार की ओर बढ़ाया कदम, मशरूम की खेती से कमा रहीं हजारों रुपये

ढीमरखेड़ा की आरक्षण प्रक्रिया
इसी तरही ढीमरखेड़ा क्षेत्र की 74 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया हुई। एसडीएम सपना त्रिपाठी, तहसीलदार पूर्वी तिवारी, नायब तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, सुनीता मिश्रा, जनपद सीइओ केके पांडेय आदि अधिकारी-कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रक्रिया हुई। इस दौरान अनुसूचित जाति के लिए 8 पंचायतें 4 महिला 4 मुक्त, अनुसूचित जनजाति में 25 ग्राम पंचायतें आरक्षित हुईं। इसमें 13 महिला व 12 मुक्त ग्राम पंचायतें हैं। पिछड़ा वर्ग में 19 ग्राम पंचायत हैं जिनमें महिलाएं 9 महिला 10 मुक्त हैं। इसी तरह से सामान्य में 22 जिसमें 10 महिला व 12 मुक्त ग्राम पंचायतें हैं।

भोपाल के अफसरों को रास आया कटनी का 'किचनशेड कम स्टोर रूम सह डाइनिंग हॉल मॉडल', अब जिला सहित प्रदेश में हो रहा लागू

बहोरीबंद की 80 पंचायतों में आरक्षण
बहोरीबंद जनपद क्षेत्र की 80 ग्राम पंचायतों के लिए आरक्षण प्रक्रिया हुई। प्रक्रिया में 1994 का रोस्टर लागू किया गया। अनुविभागीय अधिकारी रोहित सिसोनिया, तहसीलदार विजय द्विवेदी, सीइओ मीना कश्यप, अजीत सिंह, पंचायत इंस्पेक्टर विनोद तिवारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया हुई। अजा के लिए 10 सीटें जिसमें 5 महिला 5 मुक्त, अजजा के लिए 18 सीटें आरिक्षत हुई इसमें महिला की 9 महिला 9 मुक्त, पिछड़ा वर्ग में 20 सीटें आरक्षित हुईं। जिसमें 10 महिला 10 मुक्त, सामान्य वर्ग में 32 सीटों में से 16 महिला व 16 मुक्त पंचायतें हैं। ग्राम पंचायत पोंडी को पुन: महिला के लिए आरक्षित रखा गया और ग्राम पंचायत बरही को भी अनारक्षित अजजा किया गया है।

IMAGE CREDIT: patrika

यह है रीठी की स्थिति
रीठी जनपद क्षेत्र की 56 ग्राम पंचायतों के लिए सुबह 10 बजे से आरक्षण प्रक्रिया शुरू हुई। जिला पंचायत सीइओ जगदीशचंद्र गोमे, एसडीएम बलवीर रमण, तहसीलदार राजेश पांडेय, सीइओ प्रदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रक्रिया शुरू हुई। 8 पंचायत एससी, 14 एसटी, 14 ओबीसी, 20 सामान्य के लिए आरक्षिक की गईं। सभी में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गईं।

विगढ़ की 38 पंचायतों महिला सरपंच के लिए आरक्षित
विजयराघवगढ़ जनपद क्षेत्र की 75 पंचायतों के लिए सरपंच और पंच के आरक्षण की प्रक्रिया हुई। एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार व सीइओ प्रभा तेकाम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया हुई। इसमें 38 पंचायतों में महिलाएं सरपंच का चुनाव लड़ेंगी। विगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए 4 महिला, 4 मुक्त, अनुसूचित जन जाति में 10 मुक्त व 11 महिला, पिछड़ा वर्ग से 9 मुक्त व 10 महिला, सामान्य से 14 महिला व 13 मुक्त सीटें आरक्षित हैं। यहां पर सरपंचों के साथ पंच पद के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया हुई।