
सांसद के नाम पोस्टकार्ड लिखते नागरिक.
कटनी. विजयराघवगढ़ विकासखंड अंतर्गत कारीतलाई में कल्चुरी कॉलीन धरोहर और भगवान विष्णुवराह मंदिर सहित पुरातत्व महत्व के अन्य स्थानों के संरक्षण को लेकर आसपास गांव के युवाओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया है। विजयराघवगढ़, कैमोर, कारीतलाई व अन्य गांव के नागरिक स्थानीय सांसद वीडी शर्मा को पत्र लिख रहे हैं। इसमें बता रहे हैं कि विजयराघवगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे कटनी जिले में पुरातत्व महत्व की ऐतिहासिक स्थलों को जोड़कर एक टूरिस्ट सर्किल बनाने से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि ऐसा होने से अंचल में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
बतादें कि जिले में रुपनाथ स्थित सम्राट अशोक द्वारा लिखवाई गई समाज को इंसानियत की सीख देती शिलालेख के साथ ही बिलहरी स्थित कामकंदला की किला और अन्य स्मारक से लेकर विजयराघवगढ़ के कारीतलाई स्थित भगवान विष्णु वराह मंदिर और ढीमरखेड़ा विकासखंड में भारत का केंद्र बिंदू स्थित है। जानकार बताते हैं कि कटनी जिले में पुरातत्व महत्व के स्थानों को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट की तरह विकसित किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि जिले की धरोहरों को संरक्षित कर उसे दर्शनीय बनाने के लिए पत्रिका लगातार अभियान चला रही है। इस विषय पर 29 जनवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर बताया कि अंचल में ऐतिहासिक महत्व के स्थान किस स्थिति में हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि पर्यटन महत्व के स्थानों को लेकर टूरिस्ट सर्किट विकसित होने से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसी कड़ी में 30 जनवरी को विजयराघवगढ़ विकास मंच के बैनर तले युवा व वरिष्ठजनों ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया। इसमें स्थानीय सांसद व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पोस्टकार्ड लिखकर कटनी में पर्यटन महत्व के स्थानों को विकसित करने की मांग रखी। इस अवसर पर प्रितेश पांडेय, हषवर्धन शुक्ला, मनोज निगम, ब्रहमूर्ती तिवारी, अभिषेक गुप्ता, सत्यम तिवारी, सचिन पुजारी, श्यामलीडे, शक्ति तिवारी सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।
Published on:
03 Feb 2022 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
