
railway
कटनी. इस महीने बाहर घूमने जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। कटनी से होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों का इस महीने संचालन निरस्त कर दिया है। रेलवे के निर्णय से करीब डेढ़ महीने से बंद जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेन आने वाले और 19 दिन नहीं चलेगी। लंबी दूरी के साथ ही भोपाल, रीवा और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन 24 मई तक रद्द किए जाने से यात्रियों की मुश्किल और बढ़ गई है। दो महीने पहले से टिकट बुक करा चुके लोगों की भ्रमण योजना चौपट हो गई है।
READ MORE-
यह ट्रेनें रद्द की गई है
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर (18236/35) एक्सप्रेस : 5 से 14 मई
बिलासपुर-रीवा (18247) एक्सप्रेस : 5 से 23 मई, 2022
रीवा-बिलासपुर (18248) एक्सप्रेस : 6 से 24 मई, 2022
जबलपुर-अंबिकापुर (11265) इंटरसिटी : 5 से 23 मई, 2022
अंबिकापुर-जबलपुर(11266) इंटरसिटी : 6 से 24 मई, 2022
रानीकमलापति-संतरागाछी (22169) हमसफर : 11 व 18 मई
संतरागाछी-रानीकमलापति (22170) हमसफर : 12 व 19 मई
रखरखाव या कोयला संकट की मार
कटनी से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों को रद्द किए जाने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेल की ओर से बिलासपुर मंडल में अनुरक्षण (रखरखाव) कार्य का हवाला दिया गया है। इसके कारण व्हाया कटनी संचालित जबलपुर एवं भोपाल रेल मंडल की चार ट्रेनों को प्रभावित होना बताया है। हालांकि जानकार यात्री गाड़ियों को रद्द करने को कोयला संकट से जोड़कर देख रहे है। कटनी-बिलासपुर के बीच कोयला रैक को फटाफट पास देने के लिए इन यात्री गाड़ियों का संचालन इस महीने स्थगित करने की वजह बता रहे है।
गर्मी की छुट्टी और शादी के सीजन
ग्रीष्मकालीन अवकाश और शादी के सीजन में ट्रेनों के अचानक निरस्त किए जाने से बड़ी संख्या में यात्री प्रभावित हुए हैं। इस महीने शादी के मुहूर्त भी ज्यादा हैं। गर्मी की छुट्टी में लोग अपने गांव-घर और परिजनों से मिलने की योजना बनाए थे। सैर-सपाटा पर निकलने वाले कुछ लोगों को भी उम्मीदों पर भी ट्रेनों के नहीं चलने से पानी फिर गया है। आसपास के स्टेशनों तक अप-डाउन करने वाले यात्री भी परेशान हैं।
Published on:
06 May 2022 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
