
adult death
कटनी. रीठी थाना क्षेत्र के इमलाज गांव में पेट दर्द से परेशान एक प्रौढ़ ने खेत में जहर खा लिया। सुबह परिजन उसे खेत में पड़ा देखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार इमलाज निवासी रामकुमार पिता नत्थू बर्मन ५२ वर्ष मंगलवार की रात को खेत गए थे। सुबह देर तक वह वापस नहीं लौटे तो परिजन खेत में उसे देखने पहुंचे। जहां पर रामकुमार बेहोश पड़ा था। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का मानना है कि मृतक कुछ दिनों से पेट दर्द से परेशान था और इसी के चलते उसने जहर खाया है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
कपड़े लौटाने के विवाद में युवक से मारपीट
कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया गेट गली में एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले युवक से तीन युवकोंं ने मारपीट की। गंभीर हालत में परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार अहमद नगर कुठला निवासी शहंशाह सुलेमानी पिता अब्दुल रहमान २३ वर्ष कमानिया गेट गली में दुकान में काम करता है। मंगलवार की शाम को अंकित अग्रवाल एक दिन पहली खरीदी गई जैकेट बदलने आया। दूसरी जैकेट लेने के साथ ही शहंशाह ने उससे मजाक किया तो अंकित विवाद करने लगा। इस बीच अंकित का भाई अनुराग व पिता राजेश अग्रवाल भी आ गए और शहंशाह के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त का कहना है कि आरोपियों ने उसका गला दबाने का भी प्रयास किया। परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Published on:
28 Dec 2017 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
