13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला न्यायालय चोरी: जांच में मिलीं अनकाउंटेड पर्चियां, 1900 से अधिक आर्टिकल हैं मिसिंग

पुलिस की 11 सदस्यीय टीम कर रहीं न्यायालय के मालखाने में चोरी की जांच, रिकॉर्ड संधारित न होने की वजह से भी हो रही जांच में परेशानी

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Mar 01, 2021

Malkhana at Katni District Court.

कटनी जिला न्यायालय स्थित मालखाना।

कटनी. जिला न्यायालय के मालखाना में हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है। इस टीम में पुलिस अधीक्षक ने 11 पुलिस-अधिकारी कर्मचारियों को शामिल किया है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। जांच टीम शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में काम कर रही है। इस मॉनीटरिंग एएसपी संदीप मिश्रा द्वारा की जा रही है। साइबर सेल की टीम भी विशेष सहयोग कर रही है। विवेचना में माधवनगर, कुठला थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है।
जांच में सामने आया है कि न्यायालय के मालखाना से लगभग 1900 आर्टिकल मिसिंग हैं। इसमें कई मामलों की पर्चियां नहीं मिल रहीं हैं। खास बात यह है जांच के दौरान अनकाउंटेड पर्चियां भी मिल रहीं हैं। न्यायालय शिफ्टिंग के कारण भी आर्टिकल की पर्चियां गड़बड़ हो गइ हैं। कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड भी ठीक से संधारित नहीं किया गया। इसमें पुलिस मिलान कर रही है। कई सामग्री में डिटेल नहीं लिखी गई, अपराध क्रमांक आदि की भी जानकारी नहीं है, अनुमान के आधार पर भी मिलान कराया जा रहा है। जिससे जांच में दिक्कत हो रही है। मालखाना के पूर्व प्रभारी रहे आरोपी सतीश मेहता से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि 10 लाख रुपये से अधिक नकद, लाखों के जेवर, हथियार, शराब, स्मैक आदि गायब हैं।

इनका कहना है
न्यायालय के मालखाना चोरी के मामले में 11 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। आर्टिकल, रिकॉर्ड, पर्चियों आदि का मिलान किया जा रहा है। आरोपी से लगातार टीम पूछताछ हो रही है।
मयंक अवस्थी, एसपी।