कटनी. भगवान श्री कृष्ण के पावन जन्मोत्सव का त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी शहर सहित जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार में भगवान के पोशाक, पूजन सामग्री की दुकानें सजी है बल्कि मंदिरों में भी तैयारी हो रही है।
शहर के पुराने सत्यनारायण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर, लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट सहित शहर के अन्य मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी चल रही है। मंदिर परिसर में आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है एवं झांकियां तैयार की जा रही हैं। सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का पावन जन्म उत्सव मनाया जाएगा। जगह-जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बाजार में रही चहल-पहल
बाजार में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की खासी चहल-पहल रही। भगवान की पोशाक सहित सिंगार के सामग्री खरीदने के लिए लोग पहुंचे। अन्य सजावट की सामग्री की दुकानों में भीड़ रही। आज रात में ठीक 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। आरती हवन के बाद प्रसाद का वितरण होगा।