
मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित बाबलीटोला खदान में भरा पानी.
कटनी. शहर में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या नई बात नहीं है। यहां बीते पांच साल से ज्यादा समय से हर साल गर्मी के मौसम में नागरिकों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। कटनी शहर में कटनी नदी पर बने बैराज से पेयजल की आपूर्ति होती है। नदी में पानी का स्तर कम होने के बाद इस साल होली से पहले ही सप्ताह में तीन दिन पानी की कटौती प्रारंभ हो गई है। यानि नागरिकों को एक सप्ताह में चार दिन ही पानी मिल रहा है।
खासबात यह है कि शहर में पेयजल की गंभीर समस्या के बीच अथाह जल के स्रोत खदान में भरे पानी का उपयोग नहीं हो पा रहा है। शहर में तीन से ज्यादा ऐसे स्थान हैं, जहां पहले कभी खदानें थी और अब पानी का अथाह भंडार है। इस बीच नगर निगम के जिम्मेदार खदान के पानी का बेहतर प्रबंधन करने के बजाए नर्मदा जल से कटनी शहर का प्यास बुझाने के लिए दस साल पहले बनी योजना के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना में स्लीमनाबाद में टनल निर्माण का अधूरा काम बड़ी बाधा है। नर्मदा जल के कटनी पहुंचने में इस बड़ी रुकावट के बाद भी खदान के पानी के उचित प्रबंधन में नगर निगम के जिम्मेदारों की बेपरवाही नागरिकों की परेशानी बढ़ा रही है।
खदानों के किनारे बढ़ रहा अतिक्रमण, संरक्षण से शहर के भूजल स्तर में भी लाभ
- बाबली टोला के साथ ही विश्वकर्मा खदान और अन्य में किनारे पर धीरे-धीरे अतिक्रमण का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
- खदान शहर के लिए बड़े जलस्रोत हैं। इनके संरक्षण पर ध्यान दिये जाने से शहर का भूजल स्तर भी बना रहेगा।
- खदानों के किनारे पर पौधरोपण कर पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल के रुप में भी परिवर्तित किया जा सकता है।
शहर की चौखट पर दस्तक दे रहा पेयजल संकट
- 40 एमएलडी पानी की जरुरत है शहर को आपूर्ति 16 एमएलडी.
- 135 लीटर पानी आपूर्ति के नगर निगम के दावे के बीच अधिकांश घरों में 60 से 70 लीटर ही आपूति.र्
- 7 हजार से ज्यादा उपभोक्ता कम प्रेशर से परेशान। कहते हैं पानी की जरुरतें ही पूरी नहीं हो पाती.
शहर में ज्यादा पेयजल समस्या वाले क्षेत्र
- माधवनगर
- भट्ठा मोहल्ला
- इंदिरानगर
- रोशन नगर
- अमीरगंज
- गुरुनानक वार्ड
- आधारकाप
शहर के लिए पीने के पानी का इंतजाम और व्यवस्था ठीक की तैयारी पर एक नजर-
. बैराज में अप्रैल तक पानी का इंतजाम - कटनी शहर में पेयजल की आपूर्ति कटनी नदी पर बने बैराज से होती है। यहां वर्तमान में 17 फिट ही पानी शेष बचा है। नगर निगम के पेयजल आपूर्ति विभाग के अधिकारी कहते हैं कि इतने पानी से अप्रैल माह तक ही पेयजल की आपूर्ति हो सकती है।
. टनल निर्माण में निकलने वाले पानी को नदी तक लाने की तैयारी - कटनी नदी में लगातार कम होते जलस्तर और बैराज में घटते पानी के स्तर के बाद शहर मेंं पेयजल समस्या के निदान के लिए फिलहाल स्लीमनाबाद में निर्माणाधीन नर्मदा टनल निर्माण में निकलने वाले पानी को कटनी नदी तक लाने की तैयारी तेज हो गई है। नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र धाकरे ने टनल निर्माण एजेंसी के इंजीनियर उदय भास्कर से मुलाकात कर सीपेज के दौरान टनल से निकलने वाले वेस्ट वॉटर को नदी में छोडने के संबंध में चर्चा की।
गर्मी में पेयजल समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने नगर निगम की तैयारियों पर एक नजर
- ज्यादा समस्या वाले क्षेत्र में नलकूप खनन किया जाएगा. 80 से ज्यादा नलकूप खनन की तैयारी.
- बड़े निर्माण जैसे ब्रिज, सड़क व रेलवे के निर्माण ठेकेदार के नलकूप का अधिग्रहण कर पेयजल आपूति.र्
- माधवनगर, लखेरा, अमीरगंज व दूसरे पेयजल समस्या वाले क्षेत्र में समय निर्धारित कर टैंकर से पेयजल आपूति.र्
- शहर के खदानों में पानी को प्राकृतिक जलस्रोत मानकर काम होगा। अतिक्रमण हटाने के साथ ही किनारों पर पौधरोपण कर नागरिकों के लिए आकर्षक स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा।
(जैसा कि नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने पत्रिका को बताया)
पेयजल में परेशानी की बात, नागरिकों के साथ -
विवेकानंद वार्ड लखेरा में गुरुवार शाम पानी लेकर टैंकर के पहुंचते ही टिकरिया स्कूल और आसपास के लोग डिब्बा लेकर दौड़ पड़े। दौड़ इसलिए कि डिब्बा लेकर कतार में पहले लग जाएं, जिससे पानी मिल जाए। कटनी शहर में पेयजल के लिए परेशानी के ऐसे हालात मार्च माह में हैं। जानकार बताते हैं आने वाले समय में समस्या और विकराल रुप ले सकती है।
स्थानीय नागरिक चंदा देवी बताती हैं कि कई साल से पानी की समस्या, पाइप लाइन है, लेकिन पानी नहीं आती है। ठंडी के तीन माह ही पेयजल आपूर्ति हो पाती है।
वहीं बल्लू गुप्ता का कहना है कि टैंकर नहीं आया तो घर में मुसीबत और ज्यादा बढ़ जाती है। विवेकानंद वार्ड में कई वर्षों से समस्या है। आमजन बेहद परेशान हैं।
लीला यादव के अनुसार लखेरा में टिकरिया स्कूल के पास एक साल से पाइप लाइन डली है, लेकिन पानी नहीं आ रहा। टैंकर से पानी ढोते हाथ में गांठ पड़ गई।
Published on:
25 Mar 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
