26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सफलता’ से बढ़ा शक्तियों में साहस, दूर हो रही गंदगी के साथ ‘निर्धनता’

महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। शक्तियों के साहस से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही संपन्नता आ रही है। ऐसा ही कुछ कर रही हैं विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम चरी की महिलाएं। आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं वॉशिंग पाउडर का स्वयं निर्माण कर आस-पास के बाजारों में विक्रय करने लगी हैं। स्व-सहायता समूह के माध्यम से इन महिलाओं ने संगठित होकर आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम उठाए हैं।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Sep 30, 2019

Women are earning profits by manufacturing washing powder

Women are earning profits by manufacturing washing powder

कटनी. महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही हैं। शक्तियों के साहस से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ ही संपन्नता आ रही है। ऐसा ही कुछ कर रही हैं विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम चरी की महिलाएं। आजीविका मिशन से जुड़कर महिलाएं वॉशिंग पाउडर का स्वयं निर्माण कर आस-पास के बाजारों में विक्रय करने लगी हैं। स्व-सहायता समूह के माध्यम से इन महिलाओं ने संगठित होकर आत्मनिर्भरता की ओर सशक्त कदम उठाए हैं। कटनी जिले के ग्राम चरी की मेहनत मजदूरी करने वाली 12 महिलाओं ने मिलकर 'सफलता स्वसहायता समूह' बनाया और जिला पंचायत द्वारा संचालित आजीविका मिशन के कार्यों से जुड़ गईं।

बांस के जगलों से प्रकट हुईं देवी, दर्शन के लिए उमड़ पड़ी भीड़, देखें वीडियो

हाट बाजारों में हो रही बिक्री
समूह को आजीविका मिशन से चक्रिय कोष के रूप में 12 हजार रुपये और आजीविका निवेश निधि से इन्हें राम ग्राम संगठन चरी से 90 हजार रुपये भी मिले। समूह की सदस्यों ने इस राशि से अपना-अपना छोटा व्यवसाय शुरू किया। समूह की तीन महिलाओं ने गांव में ही वॉशिंग पाउडर का निर्माण किया और पैकेटों में भरकर आस-पास के हाट बाजारों में बेचना शुरू किया। गुणवत्ता ठीक-ठाक होने पर इनका वॉशिंग पाउडर बिकने लगा और महिला सदस्यों को 10 से 15 हजार रुपये की मासिक आमदनी भी हो रही है।

#Agricultural: शहरी युवा किसान की अनूठी पहल: बैगर मिट्टी के बटन मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों रुपये

सपना हुआ साकार
स्वसहायता समूह की अध्यक्ष चन्दा पटेल और सचिव नीलम पटेल ने बताया कि हमें आत्मनिर्भर होने और दैनिक मजदूरी से निजात पाकर सम्मान जनक रूप में आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने का सपना साकार हो गया है। अब हमें रोज-रोज मजदूरी के लिये मोहताज नहीं रहना पड़ता। सभी महिला सदस्यों ने मजदूरी छोड़कर वॉशिंग पाउडर के निर्माण और विक्रय कार्य में लगा दिया है।

Video: इस बात के लिए अफसरों ने जोड़े व्यापारी व लोगों के हाथ, कारोबारियों ने भी कहा, वाह क्या बात है...

यहां से मिली राह
कटनी विकासखण्ड के 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में द्वारिका भवन में उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई थी। जहां हमारे उत्पाद को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। जिला प्रबंधक एनआरएलएम शबाना बेगम ने बताया कि आजीविका मिशन में ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को स्वसहायता समूहों के माध्यम से आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर किया जा रहा है।