
Worshiped in Katni district on Basantpanchami
कटनी. बसंत पंचमी का त्योहार गुरुवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। पर्व पर जहां मंदिरों में अल सुबह से विशेष-पूजा अर्चना हुई तो वहीं स्कूल, कॉलेजों में भी धूम रही। विद्यार्थियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना कर विद्या का वरदान मांगा। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुई। शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मढिय़ा, मधई मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी। बसंत पंचमी के अवसर पर पाठक वार्ड स्थित बलखंडी रामजी की मढिय़ा से पर्व पर माता रानी की शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर में पूजन के बाद ढोल नगाड़ा और भजनों के बीच शोभायात्रा शुरू हुई, जो मुख्य मार्गो का भ्रमण कर वापस मंदिर में समाप्त होगी। सुबह शोभायात्रा, अभिषेक, आरती, भंडारा, शाम 7 बजे महाआरती व देवी जागरण का आयोजन हुआ।
गुलाबचंद्र स्कूल में आयोजन
स्टेशन चौराहा समीप स्थित शासकीय सेठ गुलाब चंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मां सरस्वती की पूजा की गई एवं बच्चों को शिक्षकों ने सरस्वती माता के बारे में बताया गया। इस दौरान बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर करने के लिए प्रेरित किया गया। समाजसेवी विशन दास चेलानी, राजेंद्र तिवारी, लाल बहादुर सिंह, साधना तिवारी, अमिता नायक, ऊषा तिवारी सहित बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।
वन स्टॉप सेन्टर में आयोजन
वन स्टॉप सेन्टर में भी बसंत पचंंमी मनाई गई। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजनकिया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रशासक सुष्मा नाग, प्रीती सेन, आराधना तिवारी, बबिता शर्मा, कल्पना. रश्मि पोरते, रेखा मिश्रा, वदंना, लता खरे, रूपा साहू, सुनीला साहू, आरती बर्मन आदि की उपस्थिति रही।
Published on:
31 Jan 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
