25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा था, अचानक आ गई मौत

birthday party : कटनी में एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर दोस्त की बर्थडे पार्टी में जा रहा था कि अचानक एक्सीडेंट हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Akash Dewani

Dec 02, 2024

birthday party

birthday party: मध्य प्रदेश के कटनी में दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के दौरान हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा कांटी गांव के पास हुआ। उसके साथ में मौजूद दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, हां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने इस दुर्घटना न मानकर हत्या का आरोप लगाया है। बड़वारा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मुहास निवासी अनिल चौधरी बाइक से साथी के जन्म दिवस में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में सामने से वाहन आ जाने के कारण वह अनियंत्रित हो गए और बाइक से गिर गए। उनके सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। माखन चौधरी समीप साथी अमित बर्मन के साथ बाइक में लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर बड़वारा पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया। वही डॉक्टर ने अंदरूनी चोट लगने के कारण मौत की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि जो दो लोग अनिल को अस्पताल लेकर आए थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले की हर सिरे से जांच की जा रही।