
Young man kills son and commits suicide
कटनी. शहर की जगमोहन दास वार्ड में बुधवार सुबह सनसनीखेज हृदयविदारक मामला सामने आया है। एक युवक ने अपने 6 वर्ष के मासूम बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतारते हुए खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गई। (Murder) इस घटना के बाद से शहर व जिले में सनसनी का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार स्टांप वेंडर मयंक अग्रहरि पितास्व. किशोरीलाल अग्रहरि (35) निवासी अग्रहरि गली नई बस्ती जगमोहन दास वार्ड थाना कोतवानी ने बुधवार सुबह 10.30 से 11 के बीच 6 वर्षीय बेटे शुभ अग्रहरि के सिर में पिस्टल से फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद पत्नी मानवी अग्रहरि पर फायरिंग की, जिसमें पत्नी बाल-बाल बच गई और घर के बाहर भागकर मदद के लिए गुहार लगाई। इसके बाद उसने छत के कमरे में जाकर खुद को कमरे में बंद किया और कनपटी में गोली मारकर के आत्महत्या कर ली है।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती जगमोहनदास वार्ड अग्रहरि गली निवासी स्टाम्प वेंडर मयंक अग्रहरि द्वारा 6 वर्षीय मासूम बेटे शुभ अग्रहरि की हत्या करने के बाद खुद कमरे में बंद कर की गई खुदकुशी के मामला पुलिस के लिए पहेली बन गया है। देररात तक पुलिस को यह नहीं पता चल पाया कि आखिर यह हत्या व अत्महत्या की ठोस वजह क्या है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 10.30 बजे मयंक पहले गर्भवती पत्नी पर अवैध माऊजर से फायरिंग की तो पत्नी के पास से गोली निकली तो वह डर गई और घर के बाहर भागकर पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। इसी बीच मयंक सीधे बच्चे के कमरे में गया और सो रहे बच्चे के सिर में फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। भागकर छत में गया और कमरे में बंद कर अपने आप को कनपटी में गोली दागकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से पुलिस मामले के जांच में जुटी है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व एफएसलएल जबलपुर की टीम ने जांच की है। शवों का पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले के जांच में जुटी है। पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार मयंक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया है। पत्नी ने सिर्फ यही कहा है कि वह कर्ज अधिक होना बता रहे थे। इस घटना से क्षेत्र का हर कोई स्तब्ध है, दोस्त आवाक हैं।
पत्नी ने चिल्लाया तो मदद के लिए दौड़े लोग
जैसे ही पत्नी को लगा कि पति पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं और बच्चे के कमरे में गोली चलने की आवाज आई तो चिल्लाती हुई बाहर दौड़ी। आसपड़ोस के लोग अंदर भागे, तो देखा कि नीचे के कमरे में बिस्तर पर बेटा मृत पड़ा था, यह वाक्या देख लोग आवाक रहे गए। इसके बाद छत में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों ने पहले आवाज लगाई, लेकिन जब मयंक की कोई हरकत सुनाई नहीं दी तो दरवाजा काटकर अंदर घुसे, देखा तो बिस्तर में पैर लटकाए हुए जमीन पर मयंक खून से लथपथ मृत मिला। तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
वारदात का कारण अनसुलझा
सूचना मिलते ही टीआई कोतवाली आशीष शर्मा स्टॉफ के साथ मोके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई। इस दौरान एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया भी पहुंचे और मृतक की पत्नी व परिजनों से बातचीत की। घटना के संबंध में पूछताछ की। फ्रिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व जबलपुर से पहुंची एफएसएल की टीम ने जांच की। जांच के बाद शव को दोपहर में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों का पीएम कराते हुए मर्ग मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मयंक द्वारा यह खौफनाक कदम क्यों उठाया गया, कोई भी कारण स्पष्ट सामने नहीं आया। मयंक की पत्नी पति ने पुलिस को यह बताया कि कर्ज होने की बात कहते थे। कुछ दिनों से यह कहते थे कि अब हम सब लोग जल्दी खत्म हो जाएंगे।
15 दिन पहले गए थे खाटूश्याम
परिजनों ने बताया कि 15 दिन पहले दोस्तों के साथ पूरा परिवार खाटूश्याम दर्शन के लिए गया था। 20 अगस्त को लौटे हैं। पूरे समय दोस्तों के साथ बेहतर माहौल में रहा है। साथियों से भी कभी कोई समस्या शेयर नहीं की है। कभी-कभार यही कहता था कि कर्ज बढ़ रहा है।
21 को मनाया है बेटे का बर्थडे
मृतक के दोस्तों ने बताया कि 21 अगस्त को बेटे शुभ का धूमधाम से बर्थडे मनाया है। जन्मदिवस मनाने के लिए कभी मैहर तो कभी दूसरी जगह मनाने के लिए जानकारी मयंक जुटा रहा था। कभी भी उसने अपने आप को परेशान होता नहीं दिखाया, जिससे परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोग भी घटना से स्तब्ध हैं।
बीसी, डायरी आदि का भी था काम
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक स्टाम्प वेंडर में फायदा न होने के कारण कई साइड बिजनेस भी कर रहा था। बताया जा रहा है कि यह बीसी व ब्याज में रुपए देने की डायरी भी चला रहा था। सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पहले दूसरे शहर से रुपए लाते समय कोई घटना हुई है, जिसके बाद से मयंक परेशान रहने लगा। यह बताया जा रहा है कि अन्य कई प्रकार के काम में सक्रिय हो गया था, जिसकी वजह से उसकी परेशानियां बढ़ गईं थीं, पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है।
बिलखती रही मां, पत्नी व बच्चे
बेटे मयंक सहित पोते शुभ की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही 68 वर्षीय मांग कुसुमरानी पूरे समय बिलखती रही। पत्नी मानवी अग्रहरी भी पति व बेटे को खोने के बाद पूरे समय बदहवास रही। वह सिर्फ यही कहती रही कि मैं मयंक और शुभ के बिना नहीं रह पाऊंगी। पति व पुत्र वियोग के कारण महिला का हाल बेहाल है।
वर्जन
मयंक अग्रहरि द्वारा बच्चे की हत्या कर खुद को गोली मारने के मामले की जांच जारी है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। माऊजर सहित घटना स्थल से कई सामग्री जब्त कर ली गई है। सीडीआर, मैसेज आदि की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद ही हत्या व आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
आशीष शर्मा, टीआई कोतवाली।
वर्जन
नई बस्ती में स्टाम्प वेंडर ने अपने बच्चे को अवैध देशी माऊजर से गोली मारकर मारते हुए छत में जाकर अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी पर भी हमला होना बताया गया है। घटना किन कारणों से हुई यह पता लगाया जा रहा है। मामले की सूक्ष्मता से जांच जारी है।
डॉ. संतोष डेहरिया, एएसपी।
Published on:
05 Sept 2024 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
