कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के माई नदी में बुधवार की दोपहर को पानी किनारे शव पड़े होने की सूचना मिली। कुछ ही देर में मौके में भीड़ लग गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घाट में उतरकर देखा तो एक युवक शराब के नशे में धुत्त पड़ा मिला। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार माई नदी घाट में लोगों ने पुल के नीचे पानी किनारे दोपहर 12 बजे के एक व्यक्ति को पड़े देखा। लाश पड़ी होने के अंदेशे से लोगों की पुल में भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ नीचे उतरकर देखा तो युवक पड़ा मिला और वह शराब के नशे में धुत्त था।
अचानक आग का शोला बन गया खड़ा ट्रक, मच गई अफरा-तफरी…देखिए वीडियो
जिसे लोगों की मदद से ऊपर लाया गया। साथ ही उसे होश में लाकर पूछताछ की गई। युवक कभी गायत्री नगर, कभी बजरंग कॉलोनी और कहीं जबलपुर को होना बताता रहा। पुलिस ने उसे डायल-100 वाहन से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच पुल में लोगों की भीड़ व वाहनों की संख्या बढऩे से जाम जैसी स्थिति बन गई। जिसे पुलिस ने हटवाया।