
शीतला पटेल
कौशांबी. ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेले में पिछले कई सालों से प्रभु श्री राम के रथ के सारथी रहे। सिराथू से भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू पटेल ने परंपरा का निर्वाहन करते हुये इस वर्ष भी अपना दायित्व निभाया| सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल को प्रभु श्री राम का रथ चलाते देख दर्शक भी खुश दिखाई दिये|
दारानगर मे 238 वर्षों से रामलीला महोत्सव एवं दशहरा मेला का आयोजन होता आ रहा है| बारह दिवसीय इस आयोजन मे प्रभु श्री राम रथ पर सवार होकर लीला स्थल पर पहुंचते हैं| पिछले कई सालों से दशहरा के मौके पर प्रभु श्री राम का रथ शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू पटेल चलाते आ रहे हैं| इस साल शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू पटेल सिराथू विधान सभा से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए हैं| डीजे व रोड लाइट का व्यवसाय करने वाले शीतला प्रसाद पटेल ने विधायक बनने के बाद भी सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन करते हुये प्रभु श्री राम के रथ का सारथी बनकर उन्हे युद्ध के मैदान मे पहुंचाया|
जहां श्री राम ने रावण का प्रतीतात्मक वध किया| भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल का कहन है कि प्रभु श्री राम की कृपा से आज वह विधायक बनकर इस मैदान पर हूं, वह परंपरा को कायम रखते हुये श्री राम के सारथी के रूप मे हर साल काम करने को तैयार रहेंगे| विधायक का कहना है कि वह आज जो कुछ है वह प्रभु श्री राम के साथ जो भी जुड़ता है उनका वह कल्याण करते हैं|
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद कौशांबी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि रामलीला से भगवान राम के चरित्र का संदेश मिलता है| एक रावण को भगवान श्री राम ने मारा था, आज आवश्यकता है समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी बुराई और गंदगी समाप्त हो, समाज से सभी प्रकार की बुराई समाप्त हो| रावण वध से यही संदेश समाज के बीच जाना चाहिए|
Published on:
02 Oct 2017 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
