
EXAM बीटीसी का पेपर हुआ लीक, मचा हड़कंप रद्द हो सकती है परीक्षा
कौशाम्बी. जिले में बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी आठ प्रश्नपत्र परीक्षा से एक दिन पहले ही लीक हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए प्रश्नपत्र की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार ने परीक्षा सेंटर पर जाकर प्रथम प्रश्न पत्र का मिलान कराया तो पेपर लीक होने की बात सही पाई गई।
बाकी के अन्य पेपरों का परीक्षा के समय मिलन कराया जाएगा| जिला विद्यालय निरीक्षक का दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रश्नपत्र कौशाम्बी जिले से नही लीक हुआ है। बाकी के पेपरों का परीक्षा के समय मिलान कराया जाएगा| पेपर लीक की जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण को भेज दी गई है| पेपर लीक होने के बाद बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा रद्द किए जाने की पूरी संभावना है| रविवार की देर रात से सोशल मीडिया पर बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर के सभी आठ प्रश्न पत्र लीक होने की खबर वायरल हो गई| वायरल पेपर जिले के अधिकारियों तक भी पहुँच गया| आज जब पहले पेपर का मिलान कराया गया तो सोशल मीडिया पर वायरल लीक पेपर से हू-ब-हू मिल गया|
बाकी के पेपरों का मिलान भी परीक्षा तिथि व समय पर कराये जाने के बात कही जा रही है| जिला विद्यालय निरीक्षक सतेन्द्र सिंह ने माना की वायरल पेपर बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का है| बाकी के पेपरों का भी मिलान कराया जाएगा| हालांकि उन्होने दावा है कि जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में रखे गए प्रश्नपत्र के बंडल पूरी तरह सुरक्षित मिले है। यह भी दावा किया की पेपर लीक होने की घटना कौशांबी मे नहीं हुई| बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से एक दिन पहले कौशाम्बी में वायरल हुई प्रश्नपत्र के बाद अब जिला विद्यायल निरीक्षक मामले की रिपोर्ट परीक्षा नियामक प्राधिकरण को भेजने की बात कह रहे है। फिलहाल प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने का आसार प्रबल है।
Published on:
08 Oct 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
