
शो पीस बने सामुदायिक शौचालय
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की अन्देखी के चलते अक्सर सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता नजर आता है। ग्रामीण इलाकों में इन गांवों में बने शौचालय या साफ़ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव चाहे जितने गीत गा ले लेकिन ये कहावत चरितार्थ हो रही है कि ढोल के अंदर पोल।
विकास खण्ड सिराथू के अंतर्गत रामपुर धमावा में बने सामुदायिक शौचालय बनकर तो तैयार है, लेकिन इनके मुख्य दरवाजों पर ताला लटक रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि, जब शौचायल में ताला ही बंद करना था तो शौचायल निर्माण क्यों कराया गया है। सिर्फ ग्रामीण जनता को दिखाने के लिए बनाकर खड़े हुए हैं।
सुबह टहलने वाले व खेतों में काम करने वाले लोगों घर से जल्दी निकलना होता है। इस आस में कि गांव में बने शौचायल को हम इस्तेमाल कर लेंगे अपने काम पर चले जायेंगे। जब शौचायल के पास पहुंचते हैं तो वहां ताला बंद मिलता है। पुनः अपने घर या बाहर शौंच के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस सम्बंध में विकास खंड भावेश शुक्ला ने बताया कि, प्रधान व सचिव अगर लापरवाही नज़र आयेगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
24 May 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
