
कौशाम्बी. कासगंज दंगा को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखने पर सरकार बरेली के डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह (R Vikram Singh) को माफ करने के मूड में नहीं दिख रही। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तो मीडिया के सामने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने डीएम पर राजनितिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि जिस अधिकारी की भाषा राजनीतिक हो उस पर कार्यवाही होगी। उनके तल्ख तेवर से साफ है कि बरेली के डीएम को अपनी फेसबुक पोस्ट पर कार्यवाही का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

डिप्टी सीएम ने बरेली जिलाधिकारी के फेसबुक पोस्ट को लेकर हुए सवाल के जवाब में सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई कोई तिरंगा लेकर जाए तो उसे गोली मार दी जाय.. ये हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने साफ कर दिया है कि इस तरह के पोस्ट स्वीकार नहीं किये जाएंगे और सरकार इस पोस्ट का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों को भी कासगंज दंगा मामले पर राजनीति न करने की सलाह दी। कहा कि ये दंगा उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी नहीं, तिरंगे का जो भी अपमान करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार करेगी।

दरअसल बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह ने फेसबुक पर कासगंज दंगों को लेकर सवाल उठाती हुई एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि "अजब रिवाज बन गया है, मुस्लिम मौहलें में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था फिर पथरवा हुआ, मुकदमे लिखे गये।"