30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FB पोस्ट करने वाले बरेली के DM पर होगी कार्यवाही, केशव मौर्य बोले नेताओं की भाषा नहीं बोल सकते अधिकारी

कासगंज दंगा को लेकर FB पोस्ट करने वाले डीएम आर विक्रम सिंह पर केशव मौर्य नाराज, कहा जिस अधिकारी की भाषा राजनीतिक हो उस पर कार्रवाई होगी।

2 min read
Google source verification
R Vikram Singh Keshav Prasad Maurya

कौशाम्बी. कासगंज दंगा को लेकर फेसबुक पोस्ट लिखने पर सरकार बरेली के डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह (R Vikram Singh) को माफ करने के मूड में नहीं दिख रही। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तो मीडिया के सामने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Keshav Prasad Maurya

उन्होंने डीएम पर राजनितिक पार्टी के प्रवक्ता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि जिस अधिकारी की भाषा राजनीतिक हो उस पर कार्यवाही होगी। उनके तल्ख तेवर से साफ है कि बरेली के डीएम को अपनी फेसबुक पोस्ट पर कार्यवाही का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

image
R Vikram Singh

डिप्टी सीएम ने बरेली जिलाधिकारी के फेसबुक पोस्ट को लेकर हुए सवाल के जवाब में सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई कोई तिरंगा लेकर जाए तो उसे गोली मार दी जाय.. ये हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

R Vikram Singh Facebook Post

उन्होंने साफ कर दिया है कि इस तरह के पोस्ट स्वीकार नहीं किये जाएंगे और सरकार इस पोस्ट का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगी। उन्होंने विपक्षी दलों को भी कासगंज दंगा मामले पर राजनीति न करने की सलाह दी। कहा कि ये दंगा उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी नहीं, तिरंगे का जो भी अपमान करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार करेगी।

R Vikram Singh Facebook Post

दरअसल बरेली के डीएम आर विक्रम सिंह ने फेसबुक पर कासगंज दंगों को लेकर सवाल उठाती हुई एक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था कि "अजब रिवाज बन गया है, मुस्लिम मौहलें में जबरदस्ती जुलूस ले जाओ और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाओ। क्यों भाई वे पाकिस्तानी हैं क्या? यही यहां बरेली में खैलम में हुआ था फिर पथरवा हुआ, मुकदमे लिखे गये।"