
केशव प्रसाद मौर्य
कौशाम्बी . पांचवें चरण के चुनाव में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। कौशांबी लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने पैतृक जनपद पहुंचे। अपनों के बीच में केशव ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। जाति के मुद्दे पर उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ा दलित व सामान्य वर्ग के सभी लोगों के लिए एक जैसा व्यवहार किया है। केशव ने मोदी को अगड़ा, पिछड़ा, दलित की त्रिवेणी बताया। नरेन्द्र मोदी के तारीफों का पुल बांधते हुए कहा की उनमें चंद्रगुप्त मौर्य सरदार वल्लभभाई पटेल व देश के अन्य महापुरुषों का अंश देखने को मिलता है।
अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला करते हए कहा कि इस बार चुनाव के बाद संसद में कांग्रेस देश की सबसे छोटी पार्टी होगी। कहा की कांग्रेसी खानदान की सरकार ने 55 साल में जो काम नहीं किया मोदी ने 5 सालों में कर दिया। अब अगले 5 साल में मोदी के नेतृत्व में सौ साल के बराबर का विकास होगा। उन्होंने कहां कि हमारे लिए देश बड़ा है। जातियां तो तब रहेंगी जब हमारा देश रहेगा।
किसानों के मुद्दे पर कहा कि अगली बार मोदी सरकार बनने पर साठ साल के ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी। पांच साल तक के केसीसी लोन को ब्याज मुक्त किया जाएगा। विपक्षी दलों पर तंज करते हुए कहा की ‘जाके पैर न फटी बिवाई वह जाने पीर पराई’। मोदी जी ने किसानों की पीड़ा देखी है इसलिए वह इस पीड़ा को दूर करने का उपाय कर रहे हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा चाहे कोई पिछड़ा दलित या सामान्य वर्ग का हो, मोदी जी गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहे हैं। कहा की सपा-बसपा कांग्रेस को लगता है कि गरीब का जीवन खुशहाल हो गया तो इनके कार्यालयों में ताला लग जाएगा। मोदी ने तय किया है कि जब तक हर गरीब के आंखों में खुशी के आंसू नहीं देख लेंगे तब तक गरीबी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
By Shivnandan Sahu
Published on:
28 Apr 2019 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
