15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर भाभी की शादी थाने में करायी गयी, ये है पूरा मामला

देवर ने भाभी की तीन साल की बेटी को भी अपनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Devar Bhabhi Shadi

देवर भाभी की शादी

कौशाम्बी. यूपी के कौशाम्बी में पुलिस की मौजूदगी में थाने परिसर में बने मंदिर में विधवा भाभी का उसके देवर के साथ विवाह हुआ। बैंड-बाजे और नाच गाने के साथ पुलिस ने शादी सम्पन्न करायी। देवर ने भाभी की तीन साल की एक मासूम बच्ची को भी अपनाया। ये शादी दरअसल ससुराल में बने हालात के बाद समझौते के तहत करायी गयी।

दुल्हन बनी उर्मिला की मां पार्वती देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी कोखराज के राजेश कुमार के साथ चार साल पहले हुई थी। उसे तीन साल की एक बेटी भी है। दो सालपहले राजेश की मौत हो गयी, तीन साल की एक बेटी होने के चलते ससुराल के लोग मेरी बेटी को परेशान करते थे। ससुराल में ऐसे हालात बने कि बेटी मायके आ गयी। कुछ दिन बाद हमने कोखराज थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करायी। थाना इंचार्ज ने लड़के पक्ष के लोगों को बुलवाया।

वहां खूब पंचायत चली और आखिर में समझौता हुआ और उसके तहत लड़के की मां अपने छोटे बेटे मंजीत के साथ उसकी शादी करने को तैयार हो गयीं। इसके बाद कोखराज थाना परिसर में बने मंदिर में ही विवाह पुलिस की मौजूदगी में विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। मंजीत ने अपने बड़े भाई की तीन साल की बेटी को भी अपना लिया। पुलिस के हस्तक्षेप से एक विधवा दोबारा सुहागन बन गयी।

By Shivnandan Sahu