
एनसीएल की खदानों में फिर सक्रिय हुआ डीजल चोरों का गिरोह, एक गिरफ्तार 14 फरार
सोनभद्र. जिले के शक्तिनगर क्षेत्र में स्थित एनसीएल खड़िया परियोजना की खदान मे डीजल चोर गिरोह को एनसीएल सिंगरौली के सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ 29गैलन डीजल के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीएल खड़िया के खदान क्षेत्र में रात करीब 2:00 बजे डीजल चोर गिरोह को बोलेरो कैपर में 29गैलन डिजल के साथ एक चोर को धर दबोचा गया। जबकि 14 साथी भागने मे कामयाब हो गये।
एनसीएल हेड क्वाटर सिँगरौली के मुख्य सुरक्षा इंचार्ज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीजल चोर गिरोह खदान से बोलेरो में डीजल चोरी कर ले जा रहे है। शैलेश सिंह ने तत्काल अपने साथियों राय सिंह ,राजा शिव शंकर सिंह गोविंद चौरसिया जितेंद्र सिंह के साथ मौके पर घेरेबंदी कर डीजल चोर गिरोह को बोलेरो कैपर के साथ धर दबोचा।
जिसमें एक चोर चोरी के तेल के साथ पकड़ा गया बाकी14 साथी फरार होने में कामयाब हो गए पकड़े गये चोर को पकड़कर शैलेश सिंह मुख्य सुरक्षा इचार्ज ने शक्ति नगर पुलिस को सौंप दिया है।
Published on:
07 Aug 2018 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकौशाम्बी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
