कौशाम्बी. पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी व बजहा गांव के बीच दो दिन से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण ससुर खदेरी नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गई है। नदी का पानी जलालपुर व बजहा सहित आधा दर्जन गांव के अंदर पहुंच गया है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अचानक आयी बाढ़ से गाँव के लोग इधर उधर फसे हुए है। वही कुछ दूर पर स्थित चौकी मकदूमपुर के पुलिस कर्मी भी इस बाढ़ में फसे हुए है।