17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम ने किया था इस स्कूल स्थापना, विद्यालय में आज भी नहीं है शौचालय

इसे मानवीय भूल कहें या फिर लापरवाही, आखिर क्यूं सूबे में इस कदर बदहाल है शिक्षा विभाग

2 min read
Google source verification
highly negligence in these primary school

बदहाल स्कूल

कौशाम्बी. अब इसे मानवीय भूल कहें या फिर लापरवाही| जिले मे एक ऐसा जूनियर हाई स्कूल भी संचालित जहाँ स्थापना के बाद से शौचालय ही नहीं बना| प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा द्वारा स्थापित इस स्कूल मे छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या है लेकिन शौचालय बनवाने की पहल किसी ने नहीं की|

इस बात का खुलासा कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के गोद लिए गाँव पीतल नगरी शमसाबाद मे संचालित श्री फिरोज गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पहुँची प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के सामने हुआ| साठ साल से संचालित पूर्व मुख्यमंत्री के विद्यालय मे शौचालय न बने होने की जिम्मेदारी लेते हुये सांसद ने दो लाख अनुदान की घोषणा कराते हुये जल्द शौचालय बनवाने की बात कही|

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा ने 1962 मे पीतल नगरी के नाम से मशहूर शमसाबाद गाँव मे श्री फिरोज गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किया था| तब से अभी तक सवित्त पोषित यह स्कूल मे तीन कमरो को छोड़ बाकी के कमरे तीन शेड व खपरैल के नीचे संचालित होते है| सबसे अहम बात यह कि स्थापना के बाद से आज तक इस विद्यालय मे शौचालय नहीं बन सका|

इसका खुलासा शुक्रवार को तब हुआ जब प्रदेश की काबीना मंत्री रीता बहुगुणा जोशी एक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुँची थी| विद्यालय के प्रबनधक प्रदेश सरकार की मंत्री रीता जोशी के भाई शेखर बहुगुणा है| जबकि खुद रीता जोशी प्रबंध समिति मे शामिल है| इतना ही नहीं उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी इस विद्यालय के प्रबंद समिति का हिस्सा हैं| दो-दो प्रदेश की राजनीती से लेकर दिल्ली तक की राजनीति मे दखल देने पाले परिवार के प्रबंधन तले संचालित स्कूल मे शौचालय का न होना अपने आप मे स्वच्छ भारत के सपने पर सवाल खड़ा करता है|

शुक्रवार को विद्यालय के अध्यपको ने प्रबंध समिति को अपने सामने पाकर शौचालय का दुखड़ा सुनाया तो कौशांबी सांसद ने सरकार की तरफ से कमान सम्हला और सांसद आदर्श गाँव होने से पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लिया| संसद ने कहा कि जिस स्कूल मे लड़को से अधिक लड़कियों की संख्या हो और वहाँ शौचालय न बना हो यह बेहद शर्मनाक है|

सांसद विनोद सोनकर ने अपने निधि से दो लाख रुपये देकर शौचालय बनवाए जाने की घोषणा किया| अपने विद्यालय पहुँची प्रदेश सरकार की काबीना मंत्री रीता जोशी ने कहा कि उनकी सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा दे रही है| वह वचन देती है कि दो महीने मे इस स्कूल मे शौचालय बन जाएगा|