25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kaushambi news: बकरी को लेकर मामूली विवाद में दो समुदायों में चले ईट और पत्थर,पुलिस ने कराया मामला शांत

Kaushambi news:कौशांबी जिले में मामूली विवाद पर दो समुदाय के बीच में में जमकर ईंट पत्थर चलें। मारपीट में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए । सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। तहरीर मिलने के बाद दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।

2 min read
Google source verification
Kaushambi news: बकरी को लेकर मामूली विवाद में दो समुदायों में  चले ईट और पत्थर,पुलिस ने कराया मामला शांत

समुदायों में चले ईट और पत्थर

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले भोला केसरवानी अपना घर बनवा रहे थे। घर से जो निकला मलवा रोड पर ही फेंक दिया था। जिसको लेकर मोहल्ले के ही रहने वाले नज्जू नाम के व्यक्ति से बुधवार शाम को विवाद हुआ था। इसके बाद बृहस्पतिवार आज सुबह तकरीबन 10:00 आरोप है कि नज्जू की बकरी भोला केसरवानी के गल्ले की दुकान पर पहुंच गई। और अंदर जाकर अनाज खाने लगी। इस पर भोला केसरवानी ने नज्जू से शिकायत की क्यों नही अपने बकरी लेकर जा रहा है।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग इकट्ठा हो गए। और एक दूसरे पर ईट पत्थर से हमला कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस विभाग को हुई तो आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सिराथू वह एडीएम कौशांबी मौके पर पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। हालांकि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पथराव में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र कोखराज में आज दो पड़ोसियों मैं बकरी जाने और मलवा रखने को लेकर आपस में विवाद हुआ है। मारपीट हुई है। इस पर दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है। मेडिकल करवाया जा रहा है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस पर हम कड़ी विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। जो सत्यता होगी उसी के आधार पर जो लोग पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। सभी का मेडिकल कराया जा रहा है। जो सच्चाई होगी उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।