8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पान मसाला डीलर के यहां GST अधिकारियों का छापा, 72 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी

कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में पान मसाला कारोबार से जुड़ा बड़ा टैक्स घोटाला सामने आया है। एसजीएसटी विभाग की जांच में एक डीलर द्वारा लगभग 72 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई।

2 min read
Google source verification

Kaushambi: कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र में पान मसाला कारोबार से जुड़ा बड़ा टैक्स घोटाला सामने आया है। एसजीएसटी विभाग की जांच में एक डीलर द्वारा लगभग 72 लाख रुपये की कर चोरी पकड़ी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि कारोबारी बीते तीन वर्षों से टैक्स का भुगतान ही नहीं कर रहा था। मामला उजागर होने पर उसने तुरंत पूरी राशि जमा कर दी।

कैसे पकड़ा गया मामला
एसजीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह जब पान मसाला कारोबारियों के टैक्स रिकार्ड की समीक्षा कर रहे थे, तभी मंझनपुर के एक डीलर के दस्तावेजों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में पता चला कि डीलर द्वारा तीन वर्षों से खरीद के बिल तो फाइल किए जा रहे थे, लेकिन बिक्री से जुड़ी कोई बिलिंग दर्ज नहीं थी। यह स्पष्ट रूप से कर चोरी का मामला था।

मामला सामने आते ही उन्होंने इसे एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-2 दीनानाथ के संज्ञान में लाया, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर डीबी राम, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, राजेश सिंह और अरविंद कुमार की टीम को जांच के लिए भेजा गया। गुरुवार को टीम ने संबंधित डीलर के कार्यालय पर छापेमारी कर कागजातों की जांच की और आवश्यक दस्तावेज जब्त कर लिए।

संतोषजनक जवाब नहीं दे सका कारोबारी
जांच के दौरान जब कारोबारी से बिक्री बिलिंग के अभाव को लेकर सवाल पूछे गए तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी का आंकड़ा लगभग 72 लाख रुपये तक पहुंच गया था, जिसे डीलर ने दबाव में आकर तत्काल अदा कर दिया।

अन्य डीलरों पर भी नजर
इस कार्रवाई के बाद विभाग की नजर अब दो अन्य पान मसाला डीलरों पर है, जिनके दस्तावेजों में खरीद और बिक्री के आंकड़ों में भारी अंतर पाया गया है। हालांकि, उनके खिलाफ अभी जांच प्रक्रिया जारी है और जरूरत पड़ने पर छापेमारी की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कर चोरी के मामलों में सख्ती बरती जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।