24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल में छोड़कर चली गई

13 साल की एक रेप पीड़िता ने 15 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया था। अपने बीते कल से परेशान होकर पीड़िता ने बच्चे को अस्पताल में छोड़कर चली गई।

2 min read
Google source verification
hjxcvhxcdhj.jpg

कौशांबी से एक हैरान करने वाल मामला सामने आया है। 13 साल की एक रेप पीड़िता ने 15 दिसंबर बच्चे को जन्म दिया था। परिवार के लोगों ने इस बच्चे को अपनाने से मना कर दिया।

13 दिन बाद रेप पीड़िता अपने बेटे को अस्पताल में छोड़कर चली गई। अस्पताल के स्टाफ बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। अस्पताल के स्टाफ ने कहा, “जो कुछ भी उस पीड़िता के साथ हुआ इसमें इस बच्चे की कोई गलती नहीं है। जब तक इस बच्चे को कोई गोद नहीं लेता तब तक ये हमारी जिम्मेदारी है। हम इसकी हर तरह से देखभाल करेंगे। हम लोग उस पीड़िता का भी दर्द समझते हैं।”

“पीड़िता हमेशा ही रहती थी परेशान”
नर्स शीला ने बताया, "जिस दिन से वो पीड़िता यहां रहने आई थी, मैं उसको देख रही थी। वो हमेशा ही परेशान रहती थी। हम लोग अल्ट्रासाउंड में उसका पेट चेक करते थे, तो वो चिल्लाने लगती थी। वो कहती थी मुझे मत दिखाया करो ये सब, तुम लोगों की वजह से मेरी ये हालत है। अगर तुम लोग मेरा गर्भपात कर देते तो मैं आज यहां नहीं होती। खैर उसका ये गुस्सा जायज था। उसकी जगह कोई और होता तो वो भी ऐसा करता।"

यह भी पढ़ें: ठेले पर पति को लादकर अस्पताल पहुंची महिला, वीडियो सामने आने पर मिली मदद

"कैसे उसने अपने दिन यहां काटे हैं, हम ही लोग जानते हैं। जिस दिन उसको बेटा हुआ उस दिन भी वो बहुत दुखी थी। उसने अपने बेटे को एक बार भी नहीं देखा था। हम लोग उसके पास बच्चे को लेकर गए तो उसने हमें भगा दिया। उसके माता-पिता ने भी इस बच्चे को एक भी बार नहीं देखा।"

“घर में घुसकर किया था दुष्कर्म”
यह मामला कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र का है। जहां 13 साल की किशोरी के साथ रेप होता है। परिवार को बच्ची के प्रेग्नेंट होने की जानकारी 22 जुलाई 2022 में हुई। उस वक्त पीड़िता 3 महीने की गर्भवती थी। आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म उसके घर में की थी। आरोपी ने पीड़िता को धमकाया और कहा था, “किसी से इसके बारे में बताया तो तेरे बाप को जान से मार दूंगा” पीड़िता आरोपी के धमकी से डर गई और चुप रही। कुछ दिन बाद में परिजनों को इसकी खबर हुई।

चाइल्ड लाइन में भेजा जाएगा बच्चा
सीएमएस डॉ दीपक सेठ ने बताया, “रेप पीड़ित किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा मौजूदा समय में एसएनसीयू में रखा गया है। पीड़ित का मामला जिला अदालत मे चल रहा है। अदालत को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है। बच्चे की परवरिश के लिए DM से अग्रिम आदेश के लिए अनुरोध किया गया है। DM के आदेश पर बच्चे को चाइल्ड लाइन भेजा जाएगा।”