16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असलहों के शौकीन सपा प्रत्याशी इंद्रजीत के पास है बंदूक व राइफल, इतने के हैं कर्जदार

पत्नी भी है इससे ज्यादा की कर्जदार

less than 1 minute read
Google source verification
Indrajeet Saroj

Indrajeet Saroj

कौशाम्बी. बहुजन समाज पार्टी से राजनैतिक सफर की शुरुआत करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज असलहों के शौकीन हैं। उनके पास दोनाली बंदूक, राइफल का लाइसेंस है तो पत्नी के पास रिवाल्वर व राइफल का लाइसेंस है। करोड़पति इंद्रजीत सरोज के पास एक भी दो या चार पहिया वाहन नहीं हैं। इंद्रजीत सरोज के पास कोई जेवरात नही हैं, जबकि पत्नी के पास 80 ग्राम सोने के जेवरात हैं। बुधवार को समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले इंद्रजीत सरोज ने दिए गए हलफनामे में बताया है कि उनके पास चल और अचल संपत्ति 2 करोड़ 8172657 रुपए की है। उनकी पत्नी पुष्पा देवी के पास 4 करोड़ 4517491 रुपए की चल व अचल संपत्ति है।

इंद्रजीत की बड़ी बेटी ने बंधपत्र व शेयर में 4448790 रूपय का निवेश कर रखा है। जबकि छोटी बेटी ने 3125200 रुपए व बेटे ने 30 लाख का निवेश किया है। इंद्रजीत सरोज के पास कोई गहना नहीं है, जबकि पत्नी पुष्पा देवी के पास 80 ग्राम सोने के जेवरात है। इंद्रजीत सरोज के पास एक दो नाली बंदूक, राइफल का लाइसेंस है। पत्नी पुष्पा के पास एक रिवाल्वर व एक राइफल का लाइसेंस है। इंद्रजीत सरोज कर्जदार भी उनके ऊपर 3123000 रुपए व पत्नी पुष्पा के ऊपर एक करोड़ 75 का कर्ज है। इंद्रजीत सरोज पर आपराधिक मामला भी दर्ज है। पहला मामला प्रयागराज के कैंट कोतवाली में अगस्त 2017 में दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दिया है। प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ में जनसभा के दौरान उत्तेजक भाषण देने का मामला भी दर्ज किया गया है।

BY- Shivnandan Shahu