कौशाम्बी

कौशांबी में आकाशीय बिजली का कहर, धान की रोपाई कर रही मां-बेटी की मौत, CM ने व्यक्त किया शोक

यूपी के कौशांबी में दैवीय आपदा का मामला सामने आया है। यहां धान लगा रही मां बेटी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
AI Generated Symbolic Image.

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां धान की रोपाई कर रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दैवीय आपदा ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के अमूरा गांव में दोपहर के समय हुई। भगनीती (35) और उसकी 15 वर्षीय बेटी सुनीता, अन्य महिलाओं के साथ अपने खेत में धान की रोपाई के काम में जुटी थीं। तभी अचानक मौसम बदला और जोरदार चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर माँ और बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं। देखते ही देखते दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस खबर से गांव में हड़कंप मच गया और परिजन व ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपजिलाधिकारी (मंझनपुर) आकाश सिंह ने जानकारी दी कि राजस्व विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है और मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रकट की हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं के परिजनों को तत्काल अनुमान्य राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Published on:
28 Jun 2025 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर