26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौशाम्बी

हिंदू-मुस्लिम की अनोखी मिशाल, नवरात्रि में नौ कन्याओं को भोजन कराती है यह मुस्लिम बेटी

गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश करती है मुस्लिम बेटी रेशमा, दुर्गा पंडाल में पूजा-पाठ से लेकर करती है साफ-सफाई, कन्याओं को कराती है भोजन

Google source verification

कौशाम्बी. जिले में एक मुस्लिम बेटी ने गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिशाल पेश की है । शारदीय नवरात्र पर्व पर मां दुर्गा के प्रति आस्था रखने वाली यह मुस्लिम बेटी दुर्गा पंडाल में पूरे नौ दिनो तक साफ सफाई कर मां दुर्गा की विधिवत पूजा आराधना करती है । इतना ही नही हर रोज रात्रि में कन्याओं को भोज कराने के बाद आयोजित भंडारे में माता के भक्तों को पूरे श्रद्धा के साथ प्रसाद भी वितरित करती है । मां दुर्गा के प्रति इस मुस्लिम बेटी की आस्था व सेवा-भाव देखने के बाद लोग इसकी प्रसंसा करने में भी पीछे नही रहते है । कौशाम्बी के म्योहरा गांव में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल में मां के भक्तों को प्रसाद परोस रही यह रेशमा धर्म से मुस्लिम जरूर है , लेकिन मां दुर्गा के प्रति इसकी यह आस्था हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिशाल है ।

 

मां भगवती के लिए पूरी शिद्दत से आस्था रखने वाली यह रेशमा धर्म के उन ठेकेदारों के मुंह पर करारा तमाचा है , जो मजहब के नाम पर लोगो को बांटते फिरते है । शारदीय नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक रेशमा दुर्गा पंडाल में साफ-सफाई से लेकर पूजा अर्चना तक करती है । माता रानी के प्रति इतनी बड़ी आस्था व सेवा-भाव से वह खुद को भी धन्य मानती है । तन मन धन से माँ के प्रति भक्ति की अलख जगाने वाली इस मुस्लिम बेटी ने गंगा-जमुनी तहजीब की भी एक अनूठी मिशाल पेश की है । आयोजक पंकज केसरवानी के मुताबिक पिछले पांच सालों से यह मुस्लिम बेटी हर नवरात्रि में मूर्ति स्थापित से लेकर विसर्जन तक भाग लेती है ।

By- Shiv Nandan sahu