19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जान जोखिम में डालकर भविष्य संवार रहे नौनिहाल, स्कूल की बदहाल तस्वीर देखकर दहल जायेंगे आप, देखें तस्वीरें

चार कमरे के सरकारी प्राथमिक स्कूल के तीन कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, एक कमरा ही बैठने लायक बचा है ।

2 min read
Google source verification
Up primary school condition

चायल तहसील के नेवादा विकास खंड के रेही गांव के प्राथमिक स्कूल के बाहर की तस्वीर देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि इस स्कूल के अंदर की तस्वीर भयावह भी हो सकती है।

Up primary school condition

चार कमरे के सरकारी प्राथमिक स्कूल के तीन कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, एक कमरा ही बैठने लायक बचा है, जिसमें एक से लेकर पांचवीं क्लास के बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

Up primary school condition

स्कूल के कई कमरे मे दरवाजे व खिड़की तक नहीं है, फर्श पर कभी प्लास्टर हुआ भी है ऐसे निशान दिखाई तो नहीं पड़ते। शौचालय ऐसा कि उपयोग के काबिल नहीं।

Up primary school condition

खस्ताहाल स्कूल के डरावने कमरों को देख तमाम बच्चों ने यहां पढ़ाई से तौबा करते हुये दूसरी जगह अपने नाम लिखवा लिए। प्राथमिक स्कूल रेही की बदहाली से वहां के शिक्षक भी इत्तफाक रखते है लेकिन उनके अपने हाथ बंधे है|

Up primary school condition

स्कूल की दीवारों में पड़ी मोटी-मोटी दरारें आपके अंदर खौफ पैदा कर देंगी लेकिन इसी मोटी-मोटी दरार वाले कमरे के अंदर नौनिहाल बैठ कर पढ़ाई करते हैं। दूसरे शब्दों मे कहें तो यहां पढ़ने वाले नौनिहाल खतरों के वह खिलाड़ी है जो जान जोखिम मे डालकर अपना भविष्य संवारने मे जुटे हैं।