25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का साथ छोड़कर राजा भैया की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ेगा यह दिग्गज नेता, मगर इस बार मुश्किल है राह

कुंडा व बाबागंज विधानसभा सीट पर राजा भैया का दबदबा, मगर सिराथू, चायल व मंझनपुर में है परेशानी ।

2 min read
Google source verification
Shailendra Kumar

शैलेन्द्र कुमार

कौशाम्बी. तीन बार सांसद व दो बार विधायक रहे शैलेन्द्र कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में दूसरी बार पार्टी बदलकर सदन में पहुंचना चाहते हैं। बदलते राजनीतिक परिदृश्य में शैलेंद्र कुमार ने समाजवादी का साथ छोड़कर जनसत्ता का झंडा थाम लिया। कौशाम्बी जिले की तीन विधानसभा व प्रतापगढ़ की दो सीटों की जनता अपना सांसद किसे चुनेंगी यह तो वक्त बताएगा लेकिन आंकड़े शैलेन्द्र कुमार के पक्ष में नही दिखाई दे रहें हैं।

कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले शैलेन्द्र कुमार उसी से विधायक बने। उसके बाद समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर तीन बार सांसद बने। शैलेन्द्र ने एक बार फिर पाला बदलते हुए रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का झंडा थाम लिया। कौशाम्बी लोकसभा सीट में तीन विधानसभा शामिल हैं। जिसमें कौशाम्बी जिले की सिराथू, चायल व मंझनपुर तथा प्रतापगढ़ की कुंडा व बाबागंज दो विधानसभा शामिल हैं। राजा भैया का कुंडा व बाबागंज सीट पर खास दबदबा है।

2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने 136597 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया था। जबकि उनके साथी विनोद कुमार सरोज ने बाबागंज सुरक्षित सीट पर 69332 मत हासिल कर जीत हासिल किया था। कुंडा व बाबागंज में जीते उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी का समर्थन प्राप्त था। अब राजनीतिक परिदृश्य बदल गए हैं, राजा भैया ने अपनी पार्टी बना ली है तो सपा के शैलेंद्र कुमार भी साथ हो लिये हैं।

कौशाम्बी की तीन विधानसभा सीटों पर राजा भैया का अधिक प्रभुत्व नहीं दिखाई पड़ता है। पिछले चुनाव में भाजपा का परचम लहराया था और तीनों सीटों पर विधायक चुने गए थे। समाजवादी पार्टी यहां की तीनों सीटों पर तीसरे नंबर पर रही है। लोकसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो कौशाम्बी की तीनों विधानसभा सीटों के नतीजों के दम पर भाजपा के विनोद सोनकर सांसद चुने गए थे। राजा ने कुंडा व बाबागंज से सपा के शैलेन्द्र कुमार को 90 हजार मतों से बढ़त दिलाई थी। लेकिन विनोद सोनकर को कौशाम्बी की तीनों विधानसभा से मिली 132000 मतों की बढ़त ने सांसद बना दिया। वहीं 2019 लोकसभा चुनाव ने शैलेन्द्र कुमार जनसत्ता दल के उम्मीदवार हो सकते हैं, शैलेन्द्र को कुंडा व बाबागंज से तो मतदाताओं का बेहतर साथ मिलना तय है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव की तरह कौशाम्बी के तीन विधानसभा के मतदाताओं की बेरुखी कायम रही तो नतीजे शैलेन्द्र के पक्ष में नहीं होंगे।

जनसत्ता दल के गठन के बाद अभी तक जिला इकाई का गठन नहीं किया गया है, जिससे कौशाम्बी में राजा भैया का जनाधार दिखाई नहीं पड़ रहा है। देखना यह होगा कि चुनाव नजदीक आते-आते जनसत्ता कि पकड़ कौशाम्बी के मतदाताओं तक कितनी मजबूत होगी।

BY- SHIV NANDAN SAHU